ETV Bharat / state

जिला प्रशासन का सामने आया रिपोर्ट कार्ड, कई मामलों में पीछे है कटिहार - डीडीसी वर्षा सिंह

जिला नियोजन अधिकारी अनीश तिवारी ने बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत आता है. इसके तहत युवा छात्रों को 240 घंटे का कंप्यूटर कोर्स का ट्रेनिंग दी जाती है. इसके बाद बेहतरीन कार्य करने वाले छात्रों को किसी प्राइवेट संस्थानों में नौकरी दी जाती है.

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 9:34 AM IST

कटिहार: सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल के क्रियान्वयन में कटिहार जिला की स्थिति खराब हो गई है. युवा छात्रों में इस योजना को लेकर दिलचस्पी नहीं दिख रही है. बता दें कि जिला प्रशासन के रिपोर्ट कार्ड के अनुसार इस योजना के क्रियान्वयन में काफी पीछे है. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत 69551 लक्ष्य रखे गए थे. जिसमें सिर्फ 13805 लोगों को इस योजना का लाभ अभी तक दिया गया है.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत कुल 18830 लक्ष्य रखा गया था. इसमें जिले के कुल 6131 लोगों को इस योजना का लाभ मिला है. वहीं, कुशल युवा कार्यक्रम के लिए 55450 लक्ष्य रखा गया था. इसमें 41102 लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है.

आर्थिक हल युवाओं को बल की स्थिति
आर्थिक हल युवाओं को बल मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं में से एक है. जो जिले में बेहतर क्रियान्वित नहीं हो रही है. आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के अंतर्गत 3 योजनाएं संचालित की जा रही है. इन योजनाओं में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम शामिल है. इन योजनाओं में खासकर मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की स्थिति और बदतर हो गई है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2015 में जब अपनी तीसरी पारी की शुरुआत की थी. तब सात निश्चय योजना उनके प्रमुख एजेंडे में शामिल था. उस समय उन्होंने वादा किया था कि बेरोजगार युवकों को नौकरी तलाश के लिए 2 साल तक महीने में 10 हजार सहायता भत्ता दिया जाएगा.

katihar
बेहतर युवाओं को किया गया सम्मानित

बेहतरीन कार्य करने के लिए किया गया सम्मानित
कुशल युवा कार्यक्रम के तहत लाभ उठाने वाले छात्र आशीष कुमार ने बताया को कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि कुशल युवा प्रोग्राम कार्यक्रम में कम्युनिकेशन स्किल कंप्यूटर की बेसिक और सॉफ्ट स्किल की जानकारी दी जाती है. इन तीन विषय की जानकारी 240 घंटे में दी गई है और 3 महीने में यह पढ़ाया जाता है. इसके साथ ही अंग्रेजी और हिंदी लिखने और पढ़ने के साथ बोलने के लिए भी सिखाया जाता है. साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम में शब्दों के उच्चारण पर खास ध्यान दिया जाता है.

कुशल युवा कार्यक्रम से छात्रों के कौशल का विकास
जिला नियोजन अधिकारी अनीश तिवारी ने बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत आता है. इसके तहत युवा छात्रों को 240 घंटे का कंप्यूटर कोर्स का ट्रेनिंग दी जाती है. इसके बाद बेहतरीन कार्य करने वाले छात्रों को किसी प्राइवेट संस्थानों में नौकरी दी जाती है. डीडीसी वर्षा सिंह ने बताया कि सात निश्चय योजना अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल अंतर्गत जिले के युवाओं को रोजगार का एक अवसर प्रदान कर रहा है. उन्होंने बताया कि युवा छात्रों के लिए ट्रेनिंग का भी प्रावधान है. इसके अंतर्गत छात्रों के कौशल का विकास किया जाता है. ताकि भविष्य में उसे बेरोजगार न रहना पड़े.

कटिहार: सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल के क्रियान्वयन में कटिहार जिला की स्थिति खराब हो गई है. युवा छात्रों में इस योजना को लेकर दिलचस्पी नहीं दिख रही है. बता दें कि जिला प्रशासन के रिपोर्ट कार्ड के अनुसार इस योजना के क्रियान्वयन में काफी पीछे है. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत 69551 लक्ष्य रखे गए थे. जिसमें सिर्फ 13805 लोगों को इस योजना का लाभ अभी तक दिया गया है.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत कुल 18830 लक्ष्य रखा गया था. इसमें जिले के कुल 6131 लोगों को इस योजना का लाभ मिला है. वहीं, कुशल युवा कार्यक्रम के लिए 55450 लक्ष्य रखा गया था. इसमें 41102 लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है.

आर्थिक हल युवाओं को बल की स्थिति
आर्थिक हल युवाओं को बल मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं में से एक है. जो जिले में बेहतर क्रियान्वित नहीं हो रही है. आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के अंतर्गत 3 योजनाएं संचालित की जा रही है. इन योजनाओं में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम शामिल है. इन योजनाओं में खासकर मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की स्थिति और बदतर हो गई है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2015 में जब अपनी तीसरी पारी की शुरुआत की थी. तब सात निश्चय योजना उनके प्रमुख एजेंडे में शामिल था. उस समय उन्होंने वादा किया था कि बेरोजगार युवकों को नौकरी तलाश के लिए 2 साल तक महीने में 10 हजार सहायता भत्ता दिया जाएगा.

katihar
बेहतर युवाओं को किया गया सम्मानित

बेहतरीन कार्य करने के लिए किया गया सम्मानित
कुशल युवा कार्यक्रम के तहत लाभ उठाने वाले छात्र आशीष कुमार ने बताया को कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि कुशल युवा प्रोग्राम कार्यक्रम में कम्युनिकेशन स्किल कंप्यूटर की बेसिक और सॉफ्ट स्किल की जानकारी दी जाती है. इन तीन विषय की जानकारी 240 घंटे में दी गई है और 3 महीने में यह पढ़ाया जाता है. इसके साथ ही अंग्रेजी और हिंदी लिखने और पढ़ने के साथ बोलने के लिए भी सिखाया जाता है. साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम में शब्दों के उच्चारण पर खास ध्यान दिया जाता है.

कुशल युवा कार्यक्रम से छात्रों के कौशल का विकास
जिला नियोजन अधिकारी अनीश तिवारी ने बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत आता है. इसके तहत युवा छात्रों को 240 घंटे का कंप्यूटर कोर्स का ट्रेनिंग दी जाती है. इसके बाद बेहतरीन कार्य करने वाले छात्रों को किसी प्राइवेट संस्थानों में नौकरी दी जाती है. डीडीसी वर्षा सिंह ने बताया कि सात निश्चय योजना अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल अंतर्गत जिले के युवाओं को रोजगार का एक अवसर प्रदान कर रहा है. उन्होंने बताया कि युवा छात्रों के लिए ट्रेनिंग का भी प्रावधान है. इसके अंतर्गत छात्रों के कौशल का विकास किया जाता है. ताकि भविष्य में उसे बेरोजगार न रहना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.