कटिहारः दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी की नजर अब बिहार विधानसभा चुनाव पर है. पार्टी बिहार में सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आप जिला अध्यक्ष डॉ. एम आर हक ने कदवा विधानसभा क्षेत्र से अपना दावेदारी पेश की है.
'नहीं मिल पाता सरकारी योजनाओं का लाभ'
आप जिला अध्यक्ष डॉ. एम आर हक ने बताया कि कदवा विधानसभा क्षेत्र स्वास्थ्य, शिक्षा या पलायन को लेकर बिहार का सबसे पिछड़ा क्षेत्र है. उन्होंने बताया कि कटिहार के पूर्वी क्षेत्र बलिया बेलोन को प्रखंड बनाने के लिए कई सालों से आवाज उठाई जा रही है, लेकिन इस ओर किसी ने पहल नहीं की जिससे उस क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है.
'बेरोजगारी पर करेंगे काम'
डॉ. एम आर हक ने कहा कि उनका विजन दिल्ली मॉडल की तर्ज पर हर पंचायत में एक मोहल्ला क्लीनिक, छात्राओं की पढ़ाई के लिए कॉलेज और बेरोजगारी खत्म करने के लिए कारखाने खोलने का है. वर्तमान कांग्रेस विधायक शकील अहमद पर उन्होंने कहा पिछले 5 सालों से कदवा में एक भी ज्वलंत समस्या पर काम नहीं किया गया है.
'ठगा महसूस कर रही है जनता'
आप जिला अध्यक्ष ने कहा कि कदवा विधानसभा क्षेत्र की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में जनता जवाब देगी. डॉ. एम आर हक ने कहा कि फिलहाल कटिहार के 5 विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की तैयारी चल रही है. प्रदेश नेतृत्व के आंकलन पर तय किया जाएगा कि पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी.