कटिहार: जिले के शब्दा पंचायत के सिमरिया रुचदेव गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, इसमें एक महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई. वहीं, एक अन्य व्यक्ति से भी मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. इस दौरान इलाके में दहशत फैलाने के लिए आरोपी पक्षों ने हवाई फायरिंग भी की.
वहीं, मामले में पुलिस ने आरोपी पक्ष के 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है. इसके अलावा ट्रैक्टर की जब्ती और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है.
जमीन विवाद में महिला की हत्या
दोनों पक्षों के बीच 9 एकड़ जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. करीब 20 वर्षों से न्यायालय में मामला विचाराधीन है. उक्त भूमि पर कोर्ट की ओर से धारा 144 भी लागू है. आज सुबह विवादित भूमि जोत रहे पहले पक्ष के लोगों का दूसरे पक्ष ने विरोध जताया. इसके बाद खेत जोत रहे पक्ष ने दूसरे पक्ष की एक महिला को ट्रैक्टर से कुचल दिया. आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बदमाशों ने कि कई राउंड फायरिंग
इस दौरान एक पक्ष के समर्थन में आए बदमाशों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके घंटों बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस कारण पीड़ित पक्ष सहित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने एसएच 77 मार्ग को अमीन चौक के पास जाम कर दिया. इस दौरान तकरीबन 3 घंटे से ज्यादा समय तक इस सड़क पर आवागमन रुका रहा. वहीं, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भेज दिया है.
2 आरोपी गिरफ्तार
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया जमीनी विवाद के कारण महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई है. वहीं, एक व्यक्ति को लाठी डंडे और तलवार से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. वहीं, पुलिस ट्रैक्टर की जब्ती और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है.