ETV Bharat / state

कटिहार: ट्रेन से गिरकर युवक घायल, नौकरी के लिए जा रहा था बेंगलुरु - katihar sadar hospital

घायल कमलेश्वर प्रसाद एक गरीब परिवार से आता है. जो कि असम के तिनसुकिया जिले के पिंगड़ी का रहने वाला है. वहीं, घर में उसके बूढ़े माता-पिता के अलावा और कोई नहीं है.

man fell from the train in katihar
ट्रेन से गिरा व्यक्ति
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:28 AM IST

कटिहार: जिले के बारसोई में बेंगलुरु जा रहा एक व्यक्ति सफर के दौरान ट्रेन से गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना बारसोई रेल पुलिस को दी. तब पुलिस ने घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जिसके बाद चिकित्सकों ने उसके बेहतर इलाज के लिए उसे कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

ट्रेन से जा रहा था बेंगलुरु
होश में आने के बाद घायल ने बताया कि वह बेंगलुरु पैसे कमाने के लिए जा रहा था. जिस दौरान ट्रेन से सफर करते वक्त वह उससे गिर गया. वहीं, घायल की सुरक्षा में तैनात बारसोई थाना के पुलिसकर्मी रामविलास ठाकुर ने बताया कि पीड़ित के साथ कोई अटेंडेंट नहीं है. जबकि वह बुरी तरह घायल है. ऐसे में उसकी देखभाल कौन करेगा और उसे घर कौन ले जाएगा, ये समस्या उत्पन्न हो रही है.

सफर के दौरान ट्रेन से गिरा व्यक्ति हुआ घायल

असम का है रहने वाला
घायल कमलेश्वर प्रसाद एक गरीब परिवार से आता है. जो कि असम के तिनसुकिया जिले के पिंगड़ी का रहने वाला है. वहीं, घर में उसके बूढ़े माता-पिता के अलावा और कोई नहीं है. वह बेंगलुरु नौकरी की तलाश में जा रहा था. फिलहाल जिले के सदर अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है.

कटिहार: जिले के बारसोई में बेंगलुरु जा रहा एक व्यक्ति सफर के दौरान ट्रेन से गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना बारसोई रेल पुलिस को दी. तब पुलिस ने घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जिसके बाद चिकित्सकों ने उसके बेहतर इलाज के लिए उसे कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

ट्रेन से जा रहा था बेंगलुरु
होश में आने के बाद घायल ने बताया कि वह बेंगलुरु पैसे कमाने के लिए जा रहा था. जिस दौरान ट्रेन से सफर करते वक्त वह उससे गिर गया. वहीं, घायल की सुरक्षा में तैनात बारसोई थाना के पुलिसकर्मी रामविलास ठाकुर ने बताया कि पीड़ित के साथ कोई अटेंडेंट नहीं है. जबकि वह बुरी तरह घायल है. ऐसे में उसकी देखभाल कौन करेगा और उसे घर कौन ले जाएगा, ये समस्या उत्पन्न हो रही है.

सफर के दौरान ट्रेन से गिरा व्यक्ति हुआ घायल

असम का है रहने वाला
घायल कमलेश्वर प्रसाद एक गरीब परिवार से आता है. जो कि असम के तिनसुकिया जिले के पिंगड़ी का रहने वाला है. वहीं, घर में उसके बूढ़े माता-पिता के अलावा और कोई नहीं है. वह बेंगलुरु नौकरी की तलाश में जा रहा था. फिलहाल जिले के सदर अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है.

Intro:सफर के दौरान ट्रेन से गिरा यात्री , अस्पताल में चल रहा हैं इलाज ।


...........एक यात्री का दर्द , जो अपने बूढ़े माता - पिता के लिये दो जून का अनाज जुगाड़ करने परदेस कमाने जा रहा था लेकिन दुर्भाग्यवश ट्रेन से गिर गया.....। खुशकिस्मती यह कि जिन्दा बच गया और रेल पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी इस यात्री को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ होश आने पर पीड़ित घर को जाना चाहता हैं लेकिन पीड़ित के अनुसार घर मे बूढ़े माँ - बाप के अलावा कोई और नहीं जो आकर उसे ले जाये .....। लिहाजा तिल - तिल कर जिन्दा मरने को विवश हैं पीड़ित.....। कोई आता और इस लाचार को घर या दूसरे जगह ले जाता ........।


Body:पीड़ित असम के तिनसुकिया का , बेंगलुरु जा रहा था कमाने ।


यह एक ऐसे युवक की दर्द भरे दास्ताँ हैं जो अपने बूढ़े माता - पिता के दो जून का अनाज जुगाड़ करने परदेश कमाने बेंगलुरु जा रहा हैं कि अचानक सफर के दौरान ट्रेन से गिर पड़ा । बारसोई रेल पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर आनन - फानन में पीड़ित की इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , बारसोई में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये पीड़ित को कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसे होश तो आ गया लेकिन समस्या यह हैं कि मरीज के साथ कोई अटेंडेंट नहीं होने के कारण कौन उसकी देखभाल करेगा .....लिहाजा तिल - तिल कर मरने को विवश हैं । पीड़ित कमलेश्वर चाहता हैं कि घर लौट जाए लेकिन उसे ले कौन जायेगा क्योंकि घर मे बूढ़े माता - पिता के अलावा कोई और नहीं , जो उसे आकर ले जाये । जरा आप भी सुनिये पीड़ित कमलेश्वर प्रधान का दर्द .....। पीड़ित की सुरक्षा में तैनात बारसोई थाना पुलिस के रामविलास ठाकुर ने बताया कि मरीज के साथ कोई नहीं रहने से दिक्कतें हो रहीं हैं , कोई आता तो मरीज अपने घर को लौटता......।


Conclusion:घरवालों से मिलने की चाहत में अस्पताल के बेड काट रहा है दिन ।


समस्याएँ और भी हैं कि पीड़ित कमलेश्वर प्रधान असम के तिनसुकिया जिले के पिंगड़ी का रहने वाला हैं जो कटिहार से काफी दूर हैं , कम आमदनी वाले परिवार मे आज भी मोबाइल फोन नहीं हैं जिससे घरवालों को किसी तरह खबर किया जा सकें । ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि पीड़ित पर क्या बीत रहीं होगी.....लिहाजा घरवालों की झलक और मदद पाने के लिये तिल - तिल मरने को विवश हैं......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.