कटिहार: पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद गाड़ियों में एक झारखंड तो दूसरा पंजाब नंबर का है. जबकि तीसरा पूर्णिया नम्बर का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: हथियार के साथ एक गिरफ्तार, चोरी की 2 बाइक बरामद
7 बइक चोर गिरफ्तार
दरअसल पूरा मामला जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र का है. जहां बीती रात गश्ती के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को संदेहास्पद स्थिति में देखा. पुलिस ने जब बाइक सवार युवकों से पूछताछ के साथ गाड़ियों के कागजात की मांग की तो आरोपियों ने किसी भी तरह का कागजात पेश नहीं किया. पुलिस ने जब कड़ाई से गाड़ियों के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की तो सभी ने चोरी की बाइक होना स्वीकार किया जिसके बाद आरोपियों के निशानदेही पर मनिहारी थानाक्षेत्र में कार्रवाई कर चोरी की दो बाइकों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया
आरोपियों को भेज गया जेल
गिरफ्तार आरोपियों में शेख अजमेर, शेख जमीर, मो. दिलशेर खां, निसाबुल खां, हाफिज खा, मो . मुबार, शेख सलाम और शेख सद्दाम का नाम शामिल है. इस मामले में जानकारी देते हुए मनिहारी के एसडीपीओ एचएमए फाखरी ने बताया कि गिरफ्त में आये आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. सभी आरोपी मनिहारी और अमदाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जिसे अग्रतर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.