कटिहार: बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Government) नशा खोरी पर लगाम लगाने का दावा कर रही है. लेकिन प्रदेश में लगातार नशाखोरी जारी है और नशे का कारोबार फलता-फूलता जा रहा है. इसी क्रम में कटिहार पुलिस (Katihar Police) ने भारी मात्रा में गांजा बरामद (Ganja Recovered) किया है और तस्करी के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो बाइक और एक कार बरामद की है.
ये भी पढ़ें- विशाखापट्टनम से मुजफ्फरपुर जा रहा डेढ़ करोड़ का गांजा जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार कटिहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुर्सेला थाना क्षेत्र के नवाबगंज इलाके में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 298 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. बरामद किया गया गांजा सप्लाई के लिए पैकेटों में सीलबंद किया गया था. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से दो पूर्णिया के टिकापट्टी, एक भागलपुर के गोपालपुर जबकि बाकी चार आरोपी कटिहार के रहने हैं. आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल और एक कार बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें- पटना उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में देसी, विदेशी शराब और बीयर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुर्सेला थाना क्षेत्र नवाबगंज इलाके में विकास मंडल के घर से गांजे की बड़ी खेप व्यापारियों को आपूर्ति की जानी है. जिसके बाद पुलिस ने प्रशिक्षु डीएसपी अफाक अंसारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीम गठित किया और गठित की गयी टीम ने छापेमारी के दौरान कुल 298 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमत तीस लाख रुपये से ऊपर हैं. पुलिस गांजा तस्करों के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.