कटिहारः होलिका दहन की रात अपराधियों ने किराना व्यवसायी की हत्या कर दी थी. साथ ही एक ग्राहक को भी बुरी तरह हो घायल कर दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मुताबिक जांच में ये बात पता चली है कि अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार दी गई थी. इस कांड में संलिप्त दो अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफलागंज की है.
7 अपराधी गिरफ्तार
पूरे मामले की जानकारी देते हुए कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि हसलागंज में हुए गोलीबारी कांड में 9 व्यक्ति शामिल थे. जिसमें 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.
6 जिंदा कारतूस बरामद
वहीं, उन्होंने बताया कि घटना का मुख्य वजह अपराधियों की ओर से लूटपाट करना था. जिस पर दुकानदार ने विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी. उन्होने बताया कि घटना में उपयोग किए गए 2 देसी पिस्टल, 4 हजार लूट की राशि, 6 जिंदा कारतूस, 10 खोखा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 9 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं.