ETV Bharat / state

Katihar Crime : दो भाई मिलकर चला रहे थे प्रतिबंधित कफ सीरप का कारोबार, 500 बोतल के साथ लाखों रुपये बरामद - प्रतिबंधित कफ सीरप

बिहार के कटिहार में प्रतिबंधित कफ सीरप का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था. ऐसे में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 500 बोतल कफ सीरप के साथ 2.97 लाख रुपये बरामद किए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में प्रतिबंधित कफ सीरप
कटिहार में प्रतिबंधित कफ सीरप
author img

By

Published : May 27, 2023, 4:49 PM IST

कटिहार में प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद

कटिहार: बिहार के कटिहार में पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सीरप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पूरा मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र का हैं, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शरीफगंज इलाके से 500 बोतल अवैध कफ सीरप को बरामद किया है. इस छापेमारी के दौरान 2.97 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. छापेमारी की खबर लगते ही प्रतिबंधित कफ सीरप के तस्कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस इस रैकेट को चलाने वाले गुनाहगारों को दबोचने के जुगत में लग गई है.

पढ़ें-पटना: ड्रग्स विभाग ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, 2 व्यक्ति गिरफ्तार

2.97 लाख रुपये बरामद: इस संबंध में जानकारी देते हुए कटिहार नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शरीफगंज इलाके में लाल खान और इम्तियाज खान अवैध कफ सीरप के कारोबार में जुटे हैं. इनका कारोबार जोरों पर हैं, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने एक घर में छापेमारी कर 500 बोतल अवैध कफ सीरप को बरामद किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान अवैध कफ सीरप को बेचकर जमा किए गए करीब 2.97 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शरीफगंज इलाके में लाल खान और इम्तियाज खान अवैध कफ सीरप के कारोबार में जुटे हैं. इनका कारोबार जोरों पर हैं, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने एक घर में छापेमारी कर 500 बोतल अवैध कफ सीरप को बरामद किया है. साथ ही 2.97 लाख के करीब नगद रुपये भी बरामद किए गए हैं."- राघवेन्द्र सिंह, नगर थानाध्यक्ष

शराबबंदी के बढ़ा कफ सीरप का कारोबार: नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने आगे बताया कि जल्द ही दोनों आरोपी कानून के शिकंजे में होंगे. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद अल्टरनेट नशा के रूप में प्रतिबंधित कफ सीरप का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. पुलिस कार्रवाई भी करती हैं लेकिन फिर भी इसका फन फैलता ही जा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि प्रतिबंधित कफ सीरप के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए.

कटिहार में प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद

कटिहार: बिहार के कटिहार में पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सीरप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पूरा मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र का हैं, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शरीफगंज इलाके से 500 बोतल अवैध कफ सीरप को बरामद किया है. इस छापेमारी के दौरान 2.97 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. छापेमारी की खबर लगते ही प्रतिबंधित कफ सीरप के तस्कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस इस रैकेट को चलाने वाले गुनाहगारों को दबोचने के जुगत में लग गई है.

पढ़ें-पटना: ड्रग्स विभाग ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, 2 व्यक्ति गिरफ्तार

2.97 लाख रुपये बरामद: इस संबंध में जानकारी देते हुए कटिहार नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शरीफगंज इलाके में लाल खान और इम्तियाज खान अवैध कफ सीरप के कारोबार में जुटे हैं. इनका कारोबार जोरों पर हैं, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने एक घर में छापेमारी कर 500 बोतल अवैध कफ सीरप को बरामद किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान अवैध कफ सीरप को बेचकर जमा किए गए करीब 2.97 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शरीफगंज इलाके में लाल खान और इम्तियाज खान अवैध कफ सीरप के कारोबार में जुटे हैं. इनका कारोबार जोरों पर हैं, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने एक घर में छापेमारी कर 500 बोतल अवैध कफ सीरप को बरामद किया है. साथ ही 2.97 लाख के करीब नगद रुपये भी बरामद किए गए हैं."- राघवेन्द्र सिंह, नगर थानाध्यक्ष

शराबबंदी के बढ़ा कफ सीरप का कारोबार: नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने आगे बताया कि जल्द ही दोनों आरोपी कानून के शिकंजे में होंगे. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद अल्टरनेट नशा के रूप में प्रतिबंधित कफ सीरप का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. पुलिस कार्रवाई भी करती हैं लेकिन फिर भी इसका फन फैलता ही जा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि प्रतिबंधित कफ सीरप के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.