कटिहार: जिले में अपराधियों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला कटिहार शहर के नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक महिला ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रही थी, तभी बीच रास्ते में ही उच्चकों ने महिला का थैला काट 50,000 रुरये उड़ा लिये. वहीं, घटना के बाद पीड़िता महिला ने नगर थाना में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
घर पहुंचने से पहलें ही उच्चकों ने उड़ा लिये पैसे
बताया जा रहा है कि महिला रेलवे विभाग में कर्मी है और आज स्टेट बैंक से 50,000 रुपये निकालकर पंजाब नेशनल बैंक में अपने बेटे के खाते में पैसे जमा करने गई, लेकिन टेक्निकल समस्या के कारण वह पैसा नहीं जमा कर सकी और अपना पैसा लेकर घर जाने लगी. महिला ने शहर के शहीद चौक से घर जाने के लिये ऑटो लिया, लेकिन जीआरपी चौक पहुंचते ही उनके थैले से रुपए गायब थे.
महिला ने दी घटना की जानकारी
पीड़ित लक्ष्मी देवी ने बताया कि आज वे बैंक में पैसा जमा करने गई थे, लेकिन किसी कारणवश जमा नहीं करा सकी और उसके बाद पैसे लेकर ऑटो से जब घर जाने लगे, तभी ऑटो में तीन लड़के सवार हुए. महिला ने बताया कि तीनों लड़के उनका पहले से ही पीछा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जीआरपी चौक पहुंचने से पहले ही तीनों लड़के उनका थैला काटकर पैसा लेकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मामले में नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया महिला के आवेदन पर जांच की जा रही है और शहर के विभिन्न इलाके तथा बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर उचकों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.