ETV Bharat / state

कटिहार: जमीन विवाद में 30 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या - Doctors declared the deceased dead

जमीनी विवाद को लेकर युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. दो पक्षों में दो वर्षों से चल रहा था जमीनी विवाद के कारण 30 वर्षीय शमीम को मार कर आरोपियों ने सरसों के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अबतक एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं, वहीं अन्य की तलाश जारी है.

कटिहार
जमीनी विवाद में 30 वर्षीय युवक की पीट पीटकर हत्या
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 4:57 PM IST

कटिहार: जिले में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला थाना क्षेत्र के कजरा टोला गांव का बताया जा रहा है. वहीं, देर रात हुई इस मारपीट में 30 वर्षीय मोहम्मद शमीम की मौत हो गई. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज जिले के सदर अस्पताल में चल रहा है.

जमीनी विवाद में गई जान, मारकर सरसों के खेत में फेंका
घटना के बारे में बताया जाता है कि प्राणपुर के कजरा टोला गांव निवासी मोहम्मद टेनिस और मोहम्मद मंसूर के साथ विगत दो वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था. इस जमीनी विवाद के कारण पूर्व में भी दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी. रविवार की देर रात मृतक शमीम अपने घर सिरंडा गांव से अपने मौसा-मौसी के घर कजरा टोला आया था. उस समय मृतक के मौसा मोहम्मद टेनिस और उनके पड़ोसी मोहम्मद मंसूर से जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा था. उसी दौरान मृतक अपने मौसा के पक्ष की तरफ से बात रख रहा था.

पेश है रिपोर्ट

थोड़ी देर में बहस इतनी अधिक बढ़ गई कि दूसरे पक्ष ने जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी पक्ष ने छड़ा और तलवार से शमीम को गंभीर रूप से घायल कर सरसों के खेत में फेंक दिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया जहां शमीम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके परिजनों को भी इस झड़प में काफी गंभीर चोटें आईं है.

मृतक के पिता ने थाने में दर्ज कराई एफआइआर
मृतक के पिता ने इस बाबत प्राणपुर थाने में आवेदन देकर गांव के मोहम्मद गद्रीश उर्फ अकलू, मोहम्मद मंसूर, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद अय्यूब, मोहम्मद नईम, मोहम्मद शकील, मोहम्मद राहुल, मोहम्मद फारूक सहित तीन अन्य लोगो को हत्या और मारपीट में नामजद आरोपी बनाया है.

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं, प्राणपुर पुलिस ने अब तक एक अभियुक्त मोहम्मद मंसूर को गिरफ्तार कर घटना की पूछताछ कर रही है. इस संबंध में प्राणपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष दुर्गा किस्कु ने कहा कि घटना की सूचना वरीय अधिकारी को दे दी गई है. मृतक के पिता द्वारा लिखित आवेदन देकर ग्यारह लोगों पर मारपीट व हत्या करने का आरोप लगाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया है. वहीं, एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है. अन्य अभियुक्त गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही हैं.

कटिहार: जिले में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला थाना क्षेत्र के कजरा टोला गांव का बताया जा रहा है. वहीं, देर रात हुई इस मारपीट में 30 वर्षीय मोहम्मद शमीम की मौत हो गई. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज जिले के सदर अस्पताल में चल रहा है.

जमीनी विवाद में गई जान, मारकर सरसों के खेत में फेंका
घटना के बारे में बताया जाता है कि प्राणपुर के कजरा टोला गांव निवासी मोहम्मद टेनिस और मोहम्मद मंसूर के साथ विगत दो वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था. इस जमीनी विवाद के कारण पूर्व में भी दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी. रविवार की देर रात मृतक शमीम अपने घर सिरंडा गांव से अपने मौसा-मौसी के घर कजरा टोला आया था. उस समय मृतक के मौसा मोहम्मद टेनिस और उनके पड़ोसी मोहम्मद मंसूर से जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा था. उसी दौरान मृतक अपने मौसा के पक्ष की तरफ से बात रख रहा था.

पेश है रिपोर्ट

थोड़ी देर में बहस इतनी अधिक बढ़ गई कि दूसरे पक्ष ने जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी पक्ष ने छड़ा और तलवार से शमीम को गंभीर रूप से घायल कर सरसों के खेत में फेंक दिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया जहां शमीम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके परिजनों को भी इस झड़प में काफी गंभीर चोटें आईं है.

मृतक के पिता ने थाने में दर्ज कराई एफआइआर
मृतक के पिता ने इस बाबत प्राणपुर थाने में आवेदन देकर गांव के मोहम्मद गद्रीश उर्फ अकलू, मोहम्मद मंसूर, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद अय्यूब, मोहम्मद नईम, मोहम्मद शकील, मोहम्मद राहुल, मोहम्मद फारूक सहित तीन अन्य लोगो को हत्या और मारपीट में नामजद आरोपी बनाया है.

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं, प्राणपुर पुलिस ने अब तक एक अभियुक्त मोहम्मद मंसूर को गिरफ्तार कर घटना की पूछताछ कर रही है. इस संबंध में प्राणपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष दुर्गा किस्कु ने कहा कि घटना की सूचना वरीय अधिकारी को दे दी गई है. मृतक के पिता द्वारा लिखित आवेदन देकर ग्यारह लोगों पर मारपीट व हत्या करने का आरोप लगाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया है. वहीं, एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है. अन्य अभियुक्त गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.