कटिहार: जिले के मनिहारी से गंगा नदी के रास्ते झारखंड के साहेबगंज जा रहे यात्रियों से भरा स्टीमर बीच मंझधार में फंस गया. इसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. डर से लोग भगवान का नाम लेने लगे. बता दें कि स्टीमर पर यात्रियों के रूप में अधिकांश कांवरिया सवार थे.
बीच नदी में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया
237 यात्रियों से भरा स्टीमर असंतुलित होकर जब बीच नदी में फंस गया, तब लोग भयभीत हो गए. सभी मिलकर शिव की आराधना करने लगे. कुछ देर बाद प्रशासन की मदद से एक-एक कर सभी को सकुशल बचा लिया गया. सभी कांवरियों ने भजन-कीर्तन के माध्यम से भगवान शिव को शुक्रिया कहा.
'अब दोगुने उत्साह से करेंगे शिव की पूजा'
प्रशासन की मदद से रेस्क्यू कर गंगा में फंसे से यात्रियों को दूसरे स्टीमर से सकुशल मनिहारी लाया गया. इस मौके पर कांवरियों ने कहा कि भगवान भोले पर जलाभिषेक करने के लिए हम सभी जा रहे हैं. हमें इतनी बड़ी मुसीबत से निकालने वाले भगवान शिव ही हैं. इसलिए अब हम दोगुने उत्साह से भगवान शिव की पूजा करेंगे.