ETV Bharat / state

गंगा के बीच मझधार में फंस गई कांवरियों की कश्ती, सुरक्षित निकलने के बाद कुछ यूं कहा भगवान को शुक्रिया

237 यात्रियों से भरा स्टीमर असंतुलित होकर जब बीच नदी में फंस गया, तब लोग भयभीत हो गये. कुछ देर बाद प्रशासन की मदद से एक-एक कर सभी को सकुशल बाहर निकाला गया.

बीच नदी में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 8:01 AM IST

कटिहार: जिले के मनिहारी से गंगा नदी के रास्ते झारखंड के साहेबगंज जा रहे यात्रियों से भरा स्टीमर बीच मंझधार में फंस गया. इसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. डर से लोग भगवान का नाम लेने लगे. बता दें कि स्टीमर पर यात्रियों के रूप में अधिकांश कांवरिया सवार थे.

बीच नदी में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया
237 यात्रियों से भरा स्टीमर असंतुलित होकर जब बीच नदी में फंस गया, तब लोग भयभीत हो गए. सभी मिलकर शिव की आराधना करने लगे. कुछ देर बाद प्रशासन की मदद से एक-एक कर सभी को सकुशल बचा लिया गया. सभी कांवरियों ने भजन-कीर्तन के माध्यम से भगवान शिव को शुक्रिया कहा.

असंतुलित होकर बीच नदी में फंसा स्टीमर

'अब दोगुने उत्साह से करेंगे शिव की पूजा'
प्रशासन की मदद से रेस्क्यू कर गंगा में फंसे से यात्रियों को दूसरे स्टीमर से सकुशल मनिहारी लाया गया. इस मौके पर कांवरियों ने कहा कि भगवान भोले पर जलाभिषेक करने के लिए हम सभी जा रहे हैं. हमें इतनी बड़ी मुसीबत से निकालने वाले भगवान शिव ही हैं. इसलिए अब हम दोगुने उत्साह से भगवान शिव की पूजा करेंगे.

कटिहार: जिले के मनिहारी से गंगा नदी के रास्ते झारखंड के साहेबगंज जा रहे यात्रियों से भरा स्टीमर बीच मंझधार में फंस गया. इसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. डर से लोग भगवान का नाम लेने लगे. बता दें कि स्टीमर पर यात्रियों के रूप में अधिकांश कांवरिया सवार थे.

बीच नदी में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया
237 यात्रियों से भरा स्टीमर असंतुलित होकर जब बीच नदी में फंस गया, तब लोग भयभीत हो गए. सभी मिलकर शिव की आराधना करने लगे. कुछ देर बाद प्रशासन की मदद से एक-एक कर सभी को सकुशल बचा लिया गया. सभी कांवरियों ने भजन-कीर्तन के माध्यम से भगवान शिव को शुक्रिया कहा.

असंतुलित होकर बीच नदी में फंसा स्टीमर

'अब दोगुने उत्साह से करेंगे शिव की पूजा'
प्रशासन की मदद से रेस्क्यू कर गंगा में फंसे से यात्रियों को दूसरे स्टीमर से सकुशल मनिहारी लाया गया. इस मौके पर कांवरियों ने कहा कि भगवान भोले पर जलाभिषेक करने के लिए हम सभी जा रहे हैं. हमें इतनी बड़ी मुसीबत से निकालने वाले भगवान शिव ही हैं. इसलिए अब हम दोगुने उत्साह से भगवान शिव की पूजा करेंगे.

Intro:.........कटिहार के मनिहारी से गंगा नदी के रास्ते झारखंड के साहेबगंज जा रहा 237 यात्रियों से खचाखच भरा स्टीमर असंतुलित होकर जब बीच मँझधार फंस गयी तो यात्रियों में अफरा - तफरी मच गयी .....। लोग बचाओ - बचाओ चिल्लाने लगे तो कुछ भगवान का नाम जपने लगे ....। स्टीमर पर यात्रियों के रूप में अधिकाँश कांवरिये सवार थे , सभी मिलकर शिव की आराधना करने लगे और बोट पर ही शुरू हो गया भजन - कीर्तन .....। नतीजा यह हुआ कि प्रशासन की मदद से एक - एक कर सभी को सकुशल बचा लिया गया ....। काँवरियों ने कहा - शुक्रिया शिव , तूने हमें नयी जिंदगी दी .....अब हम दोगुना उत्साह से देवघर पूजा करने जायेंगे ......।


Body:यह दृश्य बीच गंगा नदी में चल रहे स्टीमर के केबिन का हैं जिसमे प्रशासन की मदद से रेस्क्यू करके गंगा में फँसे दूसरे स्टीमर से यात्रियों को सकुशल मनिहारी लाया जा रहा हैं । जरा देखिये , इस दृश्य को जहाँ मुसीबत में फँसे कांवरिये शिव स्तुति में लगे हैं । महिलायें शिव भजन गा रही हैं ....। भजन में ताल मिलाने के लिये तालियों की मदद ली जा रही हैं । उत्साह दोगुना हैं क्योंकि जिंदगी दोबारा मिली हैं और इसकी वजह भगवान शिव ही हैं । अनामिका बताती हैं कि इस जमी पर शिव शक्तिशाली सुपर पॉवर हैं जिसे कोई भी पुकारता हैं , उसकी समस्या का समाधान तुरंत हो जाता हैं , हमलोगों ने भी बीच नदी जान बचाने के लिये भगवान को पुकारा और देखते ही देखते चन्द घण्टों में प्रशासन की रेस्क्यू टीम बीच नदी में राहत और बचाव को पहुँच गयी .....। पीड़िता लिली भी कुछ ऐसा ही बताती हैं .....।


Conclusion:प्रशासन की मदद से सभी यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया लेकिन यह भी सच हैं कि आस्था ही एक ऐसी सुपर पॉवर बन्धन थी जो सभी को शांति से नाव में क्रन्दन की जगह भजन करने में लगा डाला जिससे ना तो कोई भगदड़ हुई और ना कोई हंगामा - शोरगुल , रेस्क्यू ऑपरेशन सक्सेस रहा .....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.