कटिहार: देश सहित बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी है. जिले में 1 साथ कोरोना वायरस के 137 नए मरीज मिले है. इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया है.
नगर निगम क्षेत्र को किया गया कंटेंमेंटजोन घोषित
जिला प्रशासन ने शहरी इलाके में कोरोना पॉजिटिव मामले तेजी से सामने आने के बाद पूरे नगर निगम क्षेत्र को कंटेंमेंटजोन घोषित किया है. साथ ही निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्डों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किये गये हैं. डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि नए मामले से पैनिक होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें:-बिहार में कोरोना से अब तक 322 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार के पार
बता दें कि कटिहार में अब तक कोरोना वायरस के 1485 मरीज पॉजिटिव थे, जिसमें 765 मरीज अब तक डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि जिले में 685 एक्टिव केस थे. लेकिन 137 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव संख्या 1622 पर पहुंच गयी हैं.