ETV Bharat / state

कटिहार: हत्या के आरोप एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

कटिहार मेंं पुलिस ने जमीन विवाद में हत्या करने के आरोप एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 4:06 PM IST

कटिहार
कटिहार

कटिहार(प्राणपुर): जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला प्राणपुर थाना क्षेत्र के सिरंडा गांव के कजरा टोला का है. जहां जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं, हत्या के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त मोहम्मद मंसूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जमीन विवाद में हुई हत्या
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के सिरंडा गांव के कजरा टोला निवासी मो. टेनिस और मो. मंसूर के बीच रविवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसमें मो. टेनिस के पक्ष के पांच लोग घायल हो गए. वहीं, इस घटना में मो. शमीम गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलावस्था में परिजन उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल कटिहार लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज कटिहार भेज दिया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिए.

एक आरोपी गिरफ्तार
मृतक के पिता मो. मोफिल ने कजरा टोला निवासी मो. मंसूर, मो. इद्रीस, मो. खालिद, मो. अय्यूब और मो. नईम सहित अन्य छह लोगों के खिलाफ प्राणपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष दुर्गा किस्कू और रोशना ओपी प्रभारी संजय पांडे ने हत्याकांड आरोपी मो. मंसूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, प्रभारी थानाध्यक्ष किस्कू ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्याकांड के सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

कटिहार(प्राणपुर): जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला प्राणपुर थाना क्षेत्र के सिरंडा गांव के कजरा टोला का है. जहां जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं, हत्या के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त मोहम्मद मंसूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जमीन विवाद में हुई हत्या
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के सिरंडा गांव के कजरा टोला निवासी मो. टेनिस और मो. मंसूर के बीच रविवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसमें मो. टेनिस के पक्ष के पांच लोग घायल हो गए. वहीं, इस घटना में मो. शमीम गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलावस्था में परिजन उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल कटिहार लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज कटिहार भेज दिया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिए.

एक आरोपी गिरफ्तार
मृतक के पिता मो. मोफिल ने कजरा टोला निवासी मो. मंसूर, मो. इद्रीस, मो. खालिद, मो. अय्यूब और मो. नईम सहित अन्य छह लोगों के खिलाफ प्राणपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष दुर्गा किस्कू और रोशना ओपी प्रभारी संजय पांडे ने हत्याकांड आरोपी मो. मंसूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, प्रभारी थानाध्यक्ष किस्कू ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्याकांड के सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.