कैमूर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और प्रतिबंधित पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी के मद्देनजर संप्रदाय विशेष पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान अखिलेश पटेल के रूप में हुई है, जो भभुआ के सिकठी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
आरोपी युवक ने कबूला जुर्म
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने अपने फेसबुक पर आपत्तिजनक प्रतिबंधित पोस्ट किया था. उसी पोस्ट को बाद में व्हाट्सएप्प पर भी वायरल किया गया था. मामले की जानकारी मिलते ही भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई. इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि युवक का मोबाइल जिससे उसने पोस्ट किया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी युवक ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
सोशल मीडिया पर विशेष नजर रख रही है पुलिस
दिलनवाज अहमद ने बताया कि मुख्यालय और डीजीपी के आदेश पर जिला पुलिस सोशल मीडिया पर विशेष नजर रख रही है. कहीं से कोई भी आपत्तिजनक, प्रतिबंधित सांप्रदायिक पोस्ट सामने आता है तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. आरोपी को न सिर्फ हिरासत में लिया जाएगा, बल्कि गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जाएगा.