कैमूर: जिले के मोहनिया पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर स्थित भभुआ रोड स्टेशन से एक किलोमीटर पश्चिम में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कमला सिंह के 32 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है. मृतक की पहचान जेब में मिले आधार कार्ड से की गई जिसके बाद जीआरपी द्वारा मृतक के स्वजनों को इस घटना की सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें : कैमूर के सबार में डबल मर्डर, एएसपी ने किया अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा
स्टेशन के पास मिला शव
मौत की सूचना के बाद परिजनों के घर में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सुनील कुमार बुधवार को घर से मुगलसराय के लिए निकले थे. से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से हावड़ा जाना था. जिसका टिकट भी उसकी जेब से मिला है. इस संबंध में भभुआ रोड स्टेशन जीआरपी के थानाध्यक्ष रामसेवक सिंह ने बताया कि स्टेशन से एक किलोमीटर पश्चिम भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर के निवासी सुनील कुमार का शव बरामद हुआ है. संभवत वह जिस ट्रेन से हावड़ा जा रहे थे. किसी तरह नीचे गिर गए. जिस वजह से ट्रेन से कटने से उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने पहले तो सुनील के मौत को संदेहास्पद बताया.
ये भी पढ़ें : कैमूर : गल्ला व्यवसायी से दिनदाहड़े 4 लाख रुपये की लूट
केस दर्ज करा सकते हैं परिजन
परिजनों का कहना था कि वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से हावड़ा जाने के लिए बुधवार को घर से निकला था जीटी रोड पर उसरी गांव के समीप उसे वाराणसी जाने वाली बस में बैठाया गया था. गुरुवार को भभुआ रोड स्टेशन के किलोमीटर पश्चिम रेल ट्रैक पर उसकी लाश मिली. इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि मौत पर अगर परिजनों को किसी तरह का संदेह है तो वे मोहनिया थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व पुलिस की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, नहीं तो जीआरपी थाना में यूडी केस दर्ज होगा. इसमें बाद परिजन शव लेकर घर चले गए.