कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में एक युवक को सेल्फी (Selfie) लेना मंहगा पड़ गया है. मामला जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के तेलहर कुंड (Telhar Kund) का है. यहां एक युवक सेल्फी लेने के दौरान कुंड में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के दुमदुम गांव निवासी नन्हे अली के 23 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इम्तियाज के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें - परिवार संग गए थे पिकनिक मनाने, मांझर कुंड में डूबती पत्नी को बचाने गए JE की मौत, देखें वीडियो
घटना के संबंध में बसपा नेता विकास सिंह ने बताया कि गुरुवार को इम्तियाज अपने दोस्तों के साथ अधौरा पहाड़ी पर तेलहाड़ कुंड घूमने के लिए गया था. घूमने के क्रम में इम्तियाज तेलहाड़ कुंड पर सेल्फी लेने लगा तभी पैर फिसलने के कारण कुंड में गिर गया. इस दौरान साथ गए दोस्तों ने उसे निकालने के लिए काफी कोशिश की. लेकिन अंधेरा होने के कारण शव को बाहर नहीं निकाला जा सका.
वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जहां शुक्रवार को घटनास्थल पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला है. साथ ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगा, तभी परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया और शव को उसके गांव दूमदुम ले जाने की मांग की. वहीं, इस घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है.
यह भी पढ़ें -
VIDEO: लग्जरी कार.. हाथ में तमंचा.. सेल्फी मोड में कर रहे थे 'शूट', वीडियो वायरल