ETV Bharat / state

कैमूर: आकाशीय बिजली गिरने से झुलसा युवक, एंबुलेंस न आने पर ठेला से पहुंचाया गया अस्पताल

author img

By

Published : May 20, 2021, 4:48 PM IST

डड़वा वार्ड- 4 में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक गंभीर रूप झुलस गया है. जिसे अनुमंडल अस्पताल में भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

युवक घायल
युवक घायल

कैमूर (भभुआ): मोहनियां के डड़वा वार्ड- 4 में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया है. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायल युवक को इलाज लिए अनुमंडल अस्पताल लेकर गए. बता दें कि लोगों ने एंबुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन घंटों बाद भी घटनास्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंची.

इसे भी पढ़ें: बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत

ठेला पर लादकर पहुंचाया गया अस्पताल
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पूर्व जिला पार्षद गीता पासी पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल युवक को ठेला पर लादकर मोहनियां के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायल युवक को भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि जब युवक अपने किचन में किसी कार्य के लिए गया हुआ था तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया.

ये भी पढ़ें: कटिहार: आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, मचा कोहराम

सुबह से हो रही थी बारिश
घायल युवक बिहार के नालंदा जिला का रहने वाला है. जो पिछले कई सालों से मोहनियां में स्थित डड़वा वार्ड- 4 में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है. प्रत्यक्षदर्शी श्रवण कुमार ने बताया कि वे सभी लोग छत पर सोए हुए थे. सुबह से ही बारिश हो रही थी.

सरकार पर साधा निशाना
पूर्व जिला परिषद गीता पासी ने अस्पताल की कुव्यवस्था देखकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सरकार के माध्यम से गरीबों को अनेक प्रकार का लाभ देने के लिए कहा जाता है. लेकिन यहां तो अस्पताल के लोग फोन भी नहीं उठाते. आखिरकार गरीबों को कब तक सरकार सताती रहेगी. क्या यह सरकार गरीबों के लिए नहीं है? या फिर गरीबों के लिए झूठी हमदर्दी जताती है?

कैमूर (भभुआ): मोहनियां के डड़वा वार्ड- 4 में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया है. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायल युवक को इलाज लिए अनुमंडल अस्पताल लेकर गए. बता दें कि लोगों ने एंबुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन घंटों बाद भी घटनास्थल पर एंबुलेंस नहीं पहुंची.

इसे भी पढ़ें: बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत

ठेला पर लादकर पहुंचाया गया अस्पताल
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पूर्व जिला पार्षद गीता पासी पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल युवक को ठेला पर लादकर मोहनियां के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायल युवक को भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि जब युवक अपने किचन में किसी कार्य के लिए गया हुआ था तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया.

ये भी पढ़ें: कटिहार: आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, मचा कोहराम

सुबह से हो रही थी बारिश
घायल युवक बिहार के नालंदा जिला का रहने वाला है. जो पिछले कई सालों से मोहनियां में स्थित डड़वा वार्ड- 4 में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है. प्रत्यक्षदर्शी श्रवण कुमार ने बताया कि वे सभी लोग छत पर सोए हुए थे. सुबह से ही बारिश हो रही थी.

सरकार पर साधा निशाना
पूर्व जिला परिषद गीता पासी ने अस्पताल की कुव्यवस्था देखकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सरकार के माध्यम से गरीबों को अनेक प्रकार का लाभ देने के लिए कहा जाता है. लेकिन यहां तो अस्पताल के लोग फोन भी नहीं उठाते. आखिरकार गरीबों को कब तक सरकार सताती रहेगी. क्या यह सरकार गरीबों के लिए नहीं है? या फिर गरीबों के लिए झूठी हमदर्दी जताती है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.