ETV Bharat / state

बर्बरता की हद : चोरी के आरोप में की पिटाई, गुप्तांग में डाला PETROL - moter

मोटर चोरी के आरोप में दबंगों ने युवक को खंभे से बांधकर जमकर पीटा. इससे युवक की हालात काफी गंभीर हो गई है. उसका इलाज चल रहा है. वहीं, परिजनों ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती युवक
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 11:03 AM IST

कैमूर: जिले के भभुआ थाना के मेकरी गांव में मोटर चोरी के आरोप में दबंगों ने युवक को खंभे से बांध कर जमकर पीटा. पिटाई करने के बाद दबंगों ने युवक के गुप्तांग में पेट्रोल डाल दिया. पुलिस आने की सूचना के बाद युवक को छोड़ा. इस पिटाई से युवक का हालात काफी गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है.

घटना की जानकारी देते परिजन

परिजनों ने करवाया मामला दर्ज

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वह अपनी बहन के ससुराल से मोटर लाकर खेत पटा रहा था. तभी गांव के दबंगों ने मोटर की चोरी होने का आरोप लगाकर उसे जबरन उठाकर अपने घर ले गया और खंभे से बांधकर उसकी पीटाई कर दी. वहीं, पीड़ित के परिजनों के द्वारा गांव के 8 लोगों पर मामला दर्ज करवाया गया है.

पुलिस कर रही मामले की छानबीन

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि पीड़ित के परिजनों ने मामला दर्ज करवाया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

कैमूर: जिले के भभुआ थाना के मेकरी गांव में मोटर चोरी के आरोप में दबंगों ने युवक को खंभे से बांध कर जमकर पीटा. पिटाई करने के बाद दबंगों ने युवक के गुप्तांग में पेट्रोल डाल दिया. पुलिस आने की सूचना के बाद युवक को छोड़ा. इस पिटाई से युवक का हालात काफी गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है.

घटना की जानकारी देते परिजन

परिजनों ने करवाया मामला दर्ज

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वह अपनी बहन के ससुराल से मोटर लाकर खेत पटा रहा था. तभी गांव के दबंगों ने मोटर की चोरी होने का आरोप लगाकर उसे जबरन उठाकर अपने घर ले गया और खंभे से बांधकर उसकी पीटाई कर दी. वहीं, पीड़ित के परिजनों के द्वारा गांव के 8 लोगों पर मामला दर्ज करवाया गया है.

पुलिस कर रही मामले की छानबीन

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि पीड़ित के परिजनों ने मामला दर्ज करवाया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

कैमूर से बडी खबर आ रही है जहाँ चोरी का आरोप लगा कर गाँव के दबंगों ने युवक को जमकर किया पिटाई,खम्भे में बाँधकर किया पिटाई ,गुप्तांग में पेट्रोल  डाल कर किया पिटाई ,जानवरों जैसा किया व्यवहार,पुलिस के सूचना पर छोडा युवक को ,युवक का हालत गम्भीर भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है ईलाज,गाँव के 8 लागो पर केस दर्ज पुलिस छापेमारी में जूटी । भभुआ थाना के मोकरी गाँव का मामला । बताया जाता है कि युवक अपने रिस्तेदार के घर से मोटर लाया था और खेत पटा रहा था कि गाँव के कुछ लोगो का कहना था मोटर मेरा जो चोरी हो गई तो युवक ने अपने रिस्तेदार को बुलाया जहाँ से मोटर लाया था ,रिस्तेदार को कहने के बाद भी दबंग नहिं माने बस चोरी की बात करते हुए युवक को जबरन उठा कर अपने घर लेजाकर खम्भे में बाँध कर जमकर किया पिटाई ,उसके गुप्तांग में डाला पेट्रोल ,जिससे युवक  का हालत गम्भीर है । 
बाईट-पीडात की माँ
बाईट-पीडीत के भाई 
बाईट-दिल नवाज अहमद-एस.पी कैमूर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.