कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परासिया में ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर शव को जला दिया. मृतिका के मायके वालों के साथ भी लोगों ने मारपीट की. जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए. मृतिका के मायके वालों ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
घायलों में मृतिका का भाई हीरा बिंद, मिठाई बिंद, दोनों के पिता बहादुर बिंद एवं मृतिका के चाचा सहादुर बिंद के पुत्र सुनील बिंद का नाम शामिल है. महिला का नाम रिंकी देवी था जो चांद थाना क्षेत्र के ग्राम लोहदन की रहने वाली थी.
मृतिका के पिता बहादुर बिंद ने बताया गया है कि रिंकी देवी का विवाह 2016 में हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक ग्राम परसिया के निवासी राधे बिंद के पुत्र दीपक बिंद से की थी. शादी के बाद दामाद दीपक बिंद, ससुर राधे बिंद एवं सास बाइक की मांग पर रिंकी को प्रताड़ित करते थे. 2 अप्रैल को स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना दी कि रिंकी ही हत्या कर दी गई है और शव को जलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कैमूर:आग बुझाने पहुंची गाड़ी हो गई खराब, खेत में धूं-धूं कर जलती रही खड़ी फसल
जानकारी के बाद मृतिका के मायके वाले गांव पहुंचे तो लाश को जलते हुए देखा. जलती लाश की फोटो लेने के दौरान मृतिका के ससुराल वालों ने हमला कर दिया. जिसमें तीन लोग घायल हो गए. चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया गया कि मामले की सूचना मिलने पर जब ग्राम परसिया पहुंचे तो शव का दाह संस्कार हो चुका था. ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं. आसपास के लोगों ने बताया कि हत्या कर शव को जला दिया गया है. मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.