कैमूर (भभुआ): मोहनिया थाना क्षेत्र की भरखर गांव निवासी महिला ने अपने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ एसपी को आवेदन दिया है. महिला ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित और जान से मारने का आरोप लगाया है. इस मामले में एसपी ने जांच का आदेश दिया है.
6 लाख रुपये की मांग
मोहनिया थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव निवासी सुदामा सिंह की बेटी सरिता देवी की शादी भरखर गांव निवासी मुराहु यादव के बेटे लाल शाहब यादव के साथ पांच साल पहले हुई थी. महिला ने बताया कि शादी के बाद से ही मेरी जिंदगी नारकीय हो गई. ससुराल वाले 6 लाख रुपये, सोने की चेन और बाइक की मांग करते थे. मांगे पूरी नहीं होने पर ससुराल वाले मारते-पीटते हैं.
भूखा रखते हैं ससुराल वाले
महिला ने कहा कि मुझे चार-चार दिनों तक भूखा रखा जाता है. दहेज की मांग को लेकर दो साल तक मुझे मायके में ही छोड़ दिया था. फिर सामाजिक पहल पर मैं ससुराल गई. लेकिन फिर भी ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला.
हत्या करने की धमकी
महिला ने आरोप लगाया कि मेरे पति शराब के नशे में कई बार अप्राकृतिक यौनाचार भी करते हैं. विरोध करने पर निर्वस्त्र कर मुझे मारते-पीटते हैं. जब मैं इसके विरोध में रोती हूं, तब भी मेरे ससुराल के लोग, सास, ससुर, ननद और देवर भी मिलकर मुझे मारने लगते हैं और गोली मार कर हत्या करने की बात कहते हैं.
एसपी को दिया आवेदन
महिला ने बताया कि इसके खिलाफ 26 अगस्त को मोहनिया थाने में आवेदन दिया गया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद महिला ने कार्रवाई की मांग को लेकर कैमूर के एसपी दिलनवाज अहमद को आवेदन दिया है. एसपी ने मोहनिया थाना को मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.