कैमूर(भभुआ): जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रफ्तरा की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिसमें लोगों की जान भी जा रही है. ताजा मामले में दो बाइक की सीधी टक्कर में एक महिला की मौत हो गई.
सोनहन थाना क्षेत्र का मामला
घटना सोनहन थाना अंतर्गत अमाढी गांव के पास की है. जिसमें बेलाव थाना क्षेत्र के सुंदरी गांव निवासी 50 वर्षीय द्रोपदी देवी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे नागेंद्र कुमार के साथ बाइक से भभुआ से अपने गांव जा रही थी. तभी अमाढी गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर टक्करा गई. जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल के लिए लेकर निकला गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. वह भभुआ अपने रिश्तेदार के यहां आई थी. जहां से लौटने के क्रम में हादसे की शिकार हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उधर घटना की खबर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.