कैमूर(भभुआ): कैमूर में सर्प दंश के कारण एक महिला की जान चली गई. जब उसे सांप ने काटा ( Woman bitten by snake ) तो उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजन उसे मोहनिया अनुमंडल अस्पताल ( Mohania Sub-Divisional Hospital ) लेकर गए. मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज की व्यवस्था नहीं हो पाने की वजह से उसे भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- घास काटने के दौरान युवक को जहरीले सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान
रतवारा गांव स्थित मायके आई थी वह महिला : महिला दुर्गावती प्रखण्ड के महरिया गांव के निवासी बजरंगी खरवार की पत्नी थी. उसका नाम सावित्री देवी था और उम्र करीब 30 साल थी. वह अपने मायके भभुआ थाना क्षेत्र के रतवारा गांव में आई थी. शुक्रवार की रात शौच के लिए खेत के तरफ गई थी. वहीं उसे जहरीले सांप ने काट लिया, जिसके बाद महिला ने घर के परिजनों को इसकी जानकारी दी.
मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में नहीं हो पाया इलाज : परिजन उसे इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में ले गए,जहां महिला की खराब स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में आज महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला भभुआ थाना क्षेत्र के रतवारा गांव का है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: एक के बाद एक घर से निकले 40 सांप, देखकर उड़ गए सबके होश