कैमूर(भभुआ): ड्यूटी जाने के दौरान सोनहन थाने के चौकीदार सड़क हादसे का शिकार हो गए. चौकीदार रास्ते में आई बकरी को बचाने में अपनी बाइक से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए. मामला सोना थाना क्षेत्र के कझार गांव का है. यह घटना बकरी को बचाने के क्रम में हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से चौकीदार को ईलाज के सदर अस्पताल भभुआ में भर्ती कराया गया.
बकरी के बच्चे को बचाने में हुए घायल
बताया जा रहा है कि अलीपुर गांव के रहने वाले मनोज पासवान अपने घर से रविवार को सोनहन थाना ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान कझार गांव के मुख्य सड़क पर अचानक बकरी का बच्चा आ गया. जिसको बचाने में वो गिर गए और बुरी तरह से घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सोनहन थाने में घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.
सोनहन थाने के हैं चौकीदार
वहीं, सोनहन थाना के एएसआई नंद किशोर सिंह ने बताया कि मनोज पासवान हमारे सोनहन थाने के चौकीदार हैं. जो ड्यूटी पर आने के क्रम में रास्ते में आई बकरी के बच्चे को बचाने में गिर कर घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में लाया गया है. जहां गंभीर अवस्था में उनका इलाज चल रहा है.