कैमूर(भभुआ): जिले में पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवकों से पैसे लूटने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में दो महिलाओं को हिरासत में लिया. मोहनियां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
पीड़ित युवक का कहना है कि बीते 6 महीने से वह युवती से मोबाइल पर बात करता था. महिला ने उसे कहा कि वह शादी करना चाहती है. जिसके बाद शादी के लिए मोहनियां बुलाया. जब युवक मोहनियां पहुंचा तो वहां से उसे कुदरा ले जाा गया. युवक की ओर से शादी की जिद्द करने पर महिला ने उसे शादी के कपड़े और गहने खरीदने को कहे.
युवती ने छीन लिए पैसे
युवक का कहना है कि जब उसने कपड़े-जेवर खरीदने के लिए पैसे निकाले तो युवती ने उसके 14 हजार रुपये छीन लिए. युवती ने कहा कि शादी अब कुदरा में नहीं बल्कि मोहनियां में होगी. इस पर युवक ने जिद्द पकड़ ली और उसको किसी तहर मोहनियां ले गए. बस स्टैंड में दोनों ओर से काफी देर तक कहासुनी होती रही. जिसकी सूचना पुलिस को लगी और मौके पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले आई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों का खुलासा किया जा सके.