कैमूर: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो गांजा तस्कर के साथ 12 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. इन तस्करों की पहचान मनु यादव पिता शिवमूरत यादव और संजय पासी पिता नागा पासी के रूप में की गई है. वहीं इस मामले में उपयोग किए जाने वाले स्प्लेंडर बाइक, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR45 L0756 को जब्त किया गया है.
कईं दिनों से की जा रही थी तस्करी
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि विगत कईं दिनों से जिले में शराब, गांजा के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पूर्व में चैनपुर, भगवानपुर, मोहनिया से पुलिस ने काफी मात्रा में छापेमारी करते हुए लगभग 6.5 क्वीन्टल गांजा बरामद किया गया था. इसके साथ ही गांजा तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था.
12 किलो गांजा बरामद
जिले में सोमवार मंगलवार को सूचना मिली की आधौरा पहाड़ की ओर से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति गांजा की तस्करी के लिए भगवानपुर की तरफ चले आ रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मुख्य सड़क से तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इन तस्करों के पास से एक बोरे में करीब 12 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. तस्करों ने बताया कि ग्राम जमुनीनार थाना अधौरा मे भगवान यादव पिता बुद्धू यादव के पास से गांजा लेकर रहे थे. इसके बाद पुलिस टीम ने जमुनीनार गांव स्थित भगवान यादव के घर छापेमारी की गई. इस दौरान वह घर से फरार मिला, लेकिन उसके घर से करीब एक किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है.