कैमूर: जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के ककरैत रोड पर नुआंव बाजार के पास सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के चंदौली की दो सगी बहनों की मौत हो गई. इसमें से एक की शादी दो दिन बाद होने वाली थी. परिवार के लोग बेटी के विवाह की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें दोनों की मौत की खबर मिली. शादी की रौनक वाले घर में मातम छा गया. परिवार के लोगों को बेटी की डोली के बदले अर्थी उठानी पड़ी.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी सामूहिक दुष्कर्म-हत्या मामला: आरोपियों के घर पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार
शादी का सामान खरीदने जा रहीं थी बाजार
मृतक बहनों के नाम गुड़िया देवी (35 वर्ष) और अंशुल कुमारी (20 वर्ष) हैं. चंदौली के अधसढ़ गांव के वासुदेव मौर्य की बेटी अंशुल बड़ी बहन गुड़िया और जीजा राजेंद्र मौर्य के साथ बाइक पर सवार होकर शादी का सामान खरीदने नुआंव बाजार जा रही थी. इसी दौरान पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बहनों की मौत हो गई और राजेंद्र मौर्य घायल हो गए.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्गावती ककरैत रोड को तीन घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीण मौके पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण किसी तरह शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद पिकअप छोड़कर भाग रहे चालक को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया. पुलिस पिकअप चालाक को दुर्गावती थाना ले गई.