कैमूर: जिले के अधौरा नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर देसी शराब निर्माण किए जाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. सलेया में छापेमारी के दौरान मौके से 24 क्विंटल महुआ, 50 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं. जबकि सैकड़ों लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया है.
दो शराब कारोबारी गिरफ्तार
वहीं, शराब कारोबार में संलिप्त दो शराब कारोबारियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों में गणपत यादव एवं राम प्रसाद साह का नाम शामिल है. मामले से संबंधित जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि अधौरा नक्सल थाना क्षेत्र में पहाड़ी पर बसा सलेया गांव के जंगल में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर अवैध शराब निर्माण किया जा रहा है, ऐसी सूचना प्राप्त हुई.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
सूचना के आधार पर एएसपी अभियान नितिन कुमार, अधौरा थानाध्यक्ष अमोद कुमार एवं जिला पुलिस बल के जवान एवं अधौरा में तैनात भी एमपी-12 (ए) के साथ गांव में छापेमारी की गई. नदी के किनारे बड़े पैमाने पर अवैध महुआ चुलाई शराब का निर्माण किया जा रहा था. जिसमें कई भठ्ठियों को पुलिस के द्वारा ध्वस्त करते हुए सैकड़ों लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया एवं निर्मित शराब को जब्त कर लिया गया.
24 क्विंटल महुआ बरामद
गणपत यादव को मौके पर से गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया कि वह महुआ राम प्रसाद साह के यहां से लाकर शराब बनाते हैं. इस सूचना पर राम प्रसाद साह के घर पर छापेमारी की गई तथा राम प्रसाद साह को गिरफ्तार किया गया. घर की तलाशी लेने पर उनके घर से 60 बोरा महुआ जिसमें प्रत्येक बोरा में 40 किलोग्राम महुथा था. कुल 24 क्विंटल महुआ बरामद किया गया. वहीं महुआ बेचने से प्राप्त हुए 50 हजार रुपए नकद बरामद कर लिया गया है.