कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां दो सगे भाइयों को एक सांप ने डस कर मौत के घाट उतार दिया. दोनों मासूम सगे भाइयों की मौत से परिवार में मातम पसर गया है. घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के बिछियां गांव की है. बताया जाता है कि घर में एक चारपाई में तीन भाई-बहन सोये थे. तभी दो सगे मासूम भाइयों को सांप ने डस लिया. जिससे दोनों की मौत हो गई. मृतक दोनों मासूम बच्चे की पहचान बिछियां गांव निवासी गुड्डू बिंद के 9 वर्षीय पुत्र अमित कुमार और 6 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: Kaimur News : भाई बहन को जहरीले सांप ने काटा..झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई जान
कैमूर में सांप डसने से दो भाइयों की मौत: बताया जाता है कि दोनों सगे भाई अपने घर में एक ही चारपाई पर सोए हुए थे. साथ में छोटी बहन भी सोई हुई थी. तभी रात के दो बजे अंधेरे में एक सांप ने पहले बड़े भाई अमित के कान में डस लिया. वहीं बगल से सो रहे छोटे भाई नीतीश को भी डस लिया. हालांकि छोटे भाई को सांप के काटने का शक परिवारवालों को नहीं हुआ. घटना के बाद परिजनों ने बड़े भाई को आनन-फानन में सदर अस्पताल भभुआ ले गए. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों में मचा कोहराम: वहीं परिजनों ने जैसे ही बड़े भाई का पोस्टमार्टम कराने में जुट थे. तभी घर से सूचना मिली कि छोटा नीतीश कुमार भी अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. जहां उसे भी आनन-फानन में परिजनों ने चंदौली अस्पताल ले गए. लेकिन तब तक छोटे बच्चे की हुई मौत हो चुकी थी. जहां सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. जहां दोनों मृतक भाइयों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
"बिछिया गांव के गुड्डू बिंद के दो पुत्र की सांप के डसने से मौत हो गई है. जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है. साथ में लोगों से अपील किये कि लोग अपने घरों में गैमेक्सीन पाउडर का इस्तेमाल करें." -सतीश यादव उर्फ पिंटू, बसपा प्रदेश महासचिव