ETV Bharat / state

कैमुरः नामांकन के अंतिम दिन भभुआ और चैनपुर विधानसभा से 22 प्रत्याशियों ने किया नामांकन - बिहार विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के आखिरी दिन भभुआ और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से 22 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. चैनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश कुमार सिंह ने नामांकन किया, वहीं भभुआ से जन अधिकार पार्टी से रामचंद्र सिंह यादव ने भी नामांकन दाखिल किया.

twenty two candidates filed nomination in Kaimur, नामांकन के अंतिम दिन भभुआ और चैनपुर विधानसभा से 22 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
प्रमोद सिंह
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:58 PM IST

कैमुरः नामांकन के अंतिम दिन भभुआ और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से 22 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. चैनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश कुमार सिंह ने नामांकन किया, वहीं भभुआ से जन अधिकार पार्टी से रामचंद्र सिंह यादव ने भी नामांकन दाखिल किया. जदयू के जिलाध्यक्ष जिनको पार्टी से सीट नहीं मिला तो वे बागी हो गए है और भभुआ से निर्दलीय से नामांकन किया.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें-... तो क्या चुनाव से पहले गुप्तेश्वर पांडे को DGP पद से हटाना चाहते थे नीतीश कुमार?

डॉ प्रमोद सिंह ने बताया कि जिले के चारों सीट भाजपा के खाते में चला गया. इसलिए कार्यकताओं ने उन्हें भभुआ से चुनाव लड़ने को सलाह दी. अब भाजपा के विरोध चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने नामांकन किया है. डॉ प्रमोद सिंह ने कहा कि ये किस तरह का गठबंधन है, जो कि कैमुर के चारों विधानसभा सीट पर केवल बीजेपी ही लड़ेगी तो और पार्टियों का क्या होगा. एक भाई का हक मारकर एक भाई रख लेगा तो दूसरा भाई क्या करेगा, इसीलिए वह निर्दलीय नामांकन कर रहे. अगर पार्टी को निकालना होगा तो निकाल दें, ये उनपर निर्भर है.

कैमुरः नामांकन के अंतिम दिन भभुआ और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से 22 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. चैनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश कुमार सिंह ने नामांकन किया, वहीं भभुआ से जन अधिकार पार्टी से रामचंद्र सिंह यादव ने भी नामांकन दाखिल किया. जदयू के जिलाध्यक्ष जिनको पार्टी से सीट नहीं मिला तो वे बागी हो गए है और भभुआ से निर्दलीय से नामांकन किया.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें-... तो क्या चुनाव से पहले गुप्तेश्वर पांडे को DGP पद से हटाना चाहते थे नीतीश कुमार?

डॉ प्रमोद सिंह ने बताया कि जिले के चारों सीट भाजपा के खाते में चला गया. इसलिए कार्यकताओं ने उन्हें भभुआ से चुनाव लड़ने को सलाह दी. अब भाजपा के विरोध चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने नामांकन किया है. डॉ प्रमोद सिंह ने कहा कि ये किस तरह का गठबंधन है, जो कि कैमुर के चारों विधानसभा सीट पर केवल बीजेपी ही लड़ेगी तो और पार्टियों का क्या होगा. एक भाई का हक मारकर एक भाई रख लेगा तो दूसरा भाई क्या करेगा, इसीलिए वह निर्दलीय नामांकन कर रहे. अगर पार्टी को निकालना होगा तो निकाल दें, ये उनपर निर्भर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.