ETV Bharat / state

कैमूर: निलंबन तुड़वाने के लिए शिक्षिका से मांगे गए 25 हजार, ऑडियो VIRAL - DM Dr. Naval Kishore Chaudhary

पदाधिकारियों की ओर से समय-समय पर स्कूलों की जांच की जाती है. इस दौरान बभौत स्कूल की शिक्षिका रिंजु नहीं मिलती है. जिसके बाद दलाल उससे सस्पेंशन तुड़वाने के लिए रुपये मांगता है.

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 11:57 PM IST

कैमूर: जिले में एक शिक्षिका से उसका निलंबन तुड़वाने के एवज में रुपये मांगने का मामला प्रकाश में आया है. इसका ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पदाधिकारी के नाम पर अवैध उगाही करने वाले शख्स की आवाज सुनाई दे रही है. वह सस्पेंशन हटवाने के लिए 25 हजार की मांग कर रहा है.

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग पर कई तरह के इल्जाम लग रहे हैं. बता दें कि पदाधिकारियों की ओर से समय-समय पर स्कूलों की जांच की जाती है. इस दौरान बभौत स्कूल की भी जांच होती है. जिसमें शिक्षिका रिंजु अनुपस्थित रहती हैं. जिसके बाद दलाल उससे सस्पेंशन तुड़वाने के लिए रुपये मांगता है.

वायरल ऑडियो

क्या है ऑडियो में?
वायरल ऑडियो में रिंजु (शिक्षिका) रामायण नाम के व्यक्ति को कॉल करती हैं. शिक्षिका बार-बार फरियाद करती है कि उसके पास इतने रुपये नहीं है. वह गरीब परिवार से है. जिसपर वो शख्स गुस्सा हो जाता है और कहता है कि यदि वह सस्पेंड हो जाएंगी तो सस्पेंशन तुड़वाने में लाख डेढ़ लाख लग जाएंगे. अभी बात 25 हजार में ही बन रही है.

पैसे लेकर मिलने बुलाया
पैसे लेने के लिए इस शख्स ने उसे भभुआ के पटेल चौक पर बुलाया. शिक्षिका के लगातार फरियाद पर शख्स ने 25 हजार की रकम को 22 हजार कर दिया और सुबह 6 बजे मिलने की बात कही. जब शिक्षिका ने उसे अधिकारी से बात करवाने को कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया. उसका कहना था कि जो करूंगा मैं ही करूंगा.

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी का बयान

डीएम ने दिए जांच के आदेश
मामला संज्ञान में आते ही डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जांच का आदेश दे दिया है. उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो में शिक्षिका की ओर से कॉल किया जाता है और रामायण नाम के व्यक्ति से बात की जाती है. ऑडियो में यह स्पष्ट है कि दोनों में पैसों को लेकर बात हो रही हैं. जांच की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद तुरंत कार्रवाई होगी. सभी दोषियों के खिलाफ प्रशासन एक्शन लेगा.

कैमूर: जिले में एक शिक्षिका से उसका निलंबन तुड़वाने के एवज में रुपये मांगने का मामला प्रकाश में आया है. इसका ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पदाधिकारी के नाम पर अवैध उगाही करने वाले शख्स की आवाज सुनाई दे रही है. वह सस्पेंशन हटवाने के लिए 25 हजार की मांग कर रहा है.

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग पर कई तरह के इल्जाम लग रहे हैं. बता दें कि पदाधिकारियों की ओर से समय-समय पर स्कूलों की जांच की जाती है. इस दौरान बभौत स्कूल की भी जांच होती है. जिसमें शिक्षिका रिंजु अनुपस्थित रहती हैं. जिसके बाद दलाल उससे सस्पेंशन तुड़वाने के लिए रुपये मांगता है.

वायरल ऑडियो

क्या है ऑडियो में?
वायरल ऑडियो में रिंजु (शिक्षिका) रामायण नाम के व्यक्ति को कॉल करती हैं. शिक्षिका बार-बार फरियाद करती है कि उसके पास इतने रुपये नहीं है. वह गरीब परिवार से है. जिसपर वो शख्स गुस्सा हो जाता है और कहता है कि यदि वह सस्पेंड हो जाएंगी तो सस्पेंशन तुड़वाने में लाख डेढ़ लाख लग जाएंगे. अभी बात 25 हजार में ही बन रही है.

पैसे लेकर मिलने बुलाया
पैसे लेने के लिए इस शख्स ने उसे भभुआ के पटेल चौक पर बुलाया. शिक्षिका के लगातार फरियाद पर शख्स ने 25 हजार की रकम को 22 हजार कर दिया और सुबह 6 बजे मिलने की बात कही. जब शिक्षिका ने उसे अधिकारी से बात करवाने को कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया. उसका कहना था कि जो करूंगा मैं ही करूंगा.

डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी का बयान

डीएम ने दिए जांच के आदेश
मामला संज्ञान में आते ही डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जांच का आदेश दे दिया है. उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो में शिक्षिका की ओर से कॉल किया जाता है और रामायण नाम के व्यक्ति से बात की जाती है. ऑडियो में यह स्पष्ट है कि दोनों में पैसों को लेकर बात हो रही हैं. जांच की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद तुरंत कार्रवाई होगी. सभी दोषियों के खिलाफ प्रशासन एक्शन लेगा.

Intro:
नोट - वायरल ऑडियो व्रैप से भेज दी गई हैं।

कैमूर।

25 हजार दे दीजिए नहीं तो निलंबन तुड़वानें में एक लाख लगेंगे। यहीं वाक्य हैं एक शिक्षिका और पदाधिकारी के पर नाम अवैध उगाही करने करनें वालें शख्स के वायरल ऑडियों में । शिक्षा विभाग पर कई इल्ज़ाम लगते हैं। आये दिन पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय में जांच किया जाता हैं और फिर शुरू होता हैं जांच रिपोर्ट की लीपापोती करनें के लिए दलाली का खेल।


Body:आपकों बतादें कि जिले में एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें विद्यालय की जांच को लीपापोती के लिए एक शख्स शिक्षिका से 25 हजार की डिमांड करता हैं और शिक्षिका बार बार यह विनती करती हैं कि उसके पास पैसे नहीं हैं।

वायरल ऑडियो में रिंजु नाम की एक शिक्षिका जो खुद को बभौत स्कूल की शिक्षिका बता रहीं रामायण (सर) नाम के व्यक्ति को कॉल करती हैं और सुबह 6 बजे मिलने की बात होती हैं। रामायण नाम के शख्स ने शिक्षिका से बोला की आप किसी को पैसा लेकर भेजी थी । शख्स ने कहा कि आपकों बुलाया गया था आप क्यों नहीं आई जिस व्यक्ति को आपने भेजा था पता नहीं कितना रुपये गाड़ी में दे रहा था। ऐसे थोड़े होता हैं। जिसके बाद शिक्षिका ने कहा कि जाने दीजिए सर गलती हो गया हैं। वो खुद सुबह मिलने के लिए आ रही हैं। जिसके बाद शख्स ने महिला को भभुआ के पटेल चौक पर 25 हजार रुपये लेकर बुलाया। जिसके बाद शिक्षिका कहती हैं कि स्कूल में काम करवाये हैं कुछ कम कर के पैसा ले लीजिए वो गरीब परिवार की हैं। जिसके बाद शख्स ने कहा की पदाधिकारी को गाड़ी में पैसा देना कितना गलत बात हैं। डायरेक्ट उनको नही देना चाहिए था साइड में बुलाकर हमकों दे देते। शिक्षिका पैसा कम करने के लिए विनती करती हैं। जिसके बाद शख्स ने कहा कि सर से 25 हजार लेने के लिए बोला हैं। जिसके बाद शख्स ने शिक्षिका को बोला कि यदि आप सस्पेंड हो जाएगा तो सस्पेंशन तोड़वाने में लाख डेढ़ लाख लग जायेगा।
और फिर एक संतोष नाम के शख्स का नाम लेता हैं जयूर कहता हैं कि सस्पेंशन तोड़वाने के लिए 80 हजार दिया हैं। जिसके बाद 22 हजार पर डील फाइनल होता हैं। जिसके बाद शिक्षका ने साहेब से बात कराने के लिए कहां। शख्स ने बात कराने से मना कर दिया और कहां की जो करेगा वहीं करेगा।


डीएम ने दिए जांच के आदेश

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही जांच का आदेश दे दिया गया हैं। वायरल ऑडियो में शिक्षका द्वारा कॉल किया जाता हैं और रामायण नाम के व्यक्ति से बात की जाती हैं। ऑडियो में यह स्पष्ट हैं कि दोनों में पैसों को लेकर बात हो रही हैं। जांच की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद तुरंत कार्रवाई होंगी। यदि अगर जिला प्रशासन कि छवी को खराब करने के लिए ऐसा किया गया हैं और रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाएगा तो ऑडियो वायरल करने वाले पर कार्रवाई की जाएगा। और यदि रिपोर्ट में यह आता हैं कि सच में जांच रिपोर्ट को प्रभावित करने के लिए पदाधिकारियों द्वारा ऐसा किया जा रहा हैं तो पदाधिकारी सहित जो लोग इस मामले में संलिप्त रहेंगे उनपर कार्रवाई होंगी।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.