कैमूर: जिले के कुदरा वनभोज होटल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना पर आसपास लोगों की भीड़ जुट गयी. इस दौरान लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.
बालू लादकर जा रहा था ट्रक
जानकारी के मुताबिक यूपी के चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र के रहने वाला रामराज सोनकर ट्रक चालक था. वह डिहरी से बालू लादकर वाराणसी जा रहा था. जहां कुदरा वनभोज होटल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. जिसकी जानकारी होने पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और पुलिस को सूचना दिये. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी.
ये भी पढ़ें- नेशनल हाइवे पर दो ट्रकों की टक्कर, एक की मौत, पांच घायल
भागने के चक्कर में अज्ञात वाहन ने कुचला
वहीं मृतक के साथी ने बताया कि डिहरी से ट्रक पर बालू लादकर वाराणसी के लिए जा रहा था. तभी कुदरा के पास आरटीओ विभाग ने पीछा किया. जिसको देख ट्रक चालक ने कुदरा वन भोज होटल के पास ट्रक को साइड में लगा दिया और उतरकर भागने की कोशिश करने लगा. तभी अज्ञात वाहन ने हाईवे पर उसे कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.