कैमूर: जिले में सड़क दुर्घटना में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलहड़िया नैनो होटल समीप एनएच 2 पर ट्रक ने युवक को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान चंदौली जिले के सुल्तानपुर निवासी के रूप में हुई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं,मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, मृतक के परिजन आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.