कैमूर : यूपी-बिहार एनएच 2 स्तिथ कर्मनाशा स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में प्रवासी बिहार लौट रहे हैं. प्रवासियों को उनके गृह जिला तक छोड़ने के लिए सरकार द्वारा परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है. पूरे बिहार में 8 ट्रांजिट स्टेशन बनाये गए हैं. किस ट्रांजिट स्टेशन से किस जिले की बस मिलेगी यह सब हम आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले बॉर्डर पर प्रवासियों को क्या करना होगा इसकी जानकारी हम आपको बताते हैं.
बसों से प्रवासियों को किया जाएगा रवाना
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि सबसे पहले बॉर्डर पर पहुंच रहे प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन होगा. जिसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और फिर खाना का पैकेट और पानी उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर जिलावार 8 टेन्ट लागए गए हैं, जिसमें प्रवासियों के बैठने का इंतजाम किया गया है. रजिस्ट्रेशन के अनुसार ट्रांजिट स्टेशनों के लिए गाड़ी खुलेगी. कौन-कौन जिले के लोग उस गाड़ी में सवार होंगे इसकी सूचना उपलब्ध कराई जाएगी और फिर बसों से प्रवासियों को सोशल डिस्टेंस मेन्टेन करते हुए रवाना किया जाएगा.
डीएम ने बताया कि पूरे बिहार में 8 ट्रांजिट स्टेशन बनाये गए हैं-
1. बोधगया ( गया, अरवल, जहानाबाद )
2. भोजपुर ( भोजपुर, पटना, छपरा )
3. बिहारशरीफ ( नालंदा, शेखपुरा, जमुई )
4. हाजीपुर ( वैशाली, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी )
5. समस्तीपुर ( समस्तीपुर, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, मधुबनी )
6. पूर्वी चंपारण मोतिहारी - ( पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान )
7. मुंगेर ( भागलपुर , बांका, लखीसराय, मुंगेर )
8. खगड़िया ( खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, बेगूसराय )
17000 प्रवासियों भेजा जा चुका है
डीएम ने बताया कि सभी प्रवासियों को उनके जिले के अनुसार ट्रांजिट स्टेशन तक छोड़ा जाएगा. उस स्टेशन से फिर बसों के द्वारा उन्हें अपने गृह जिले तक भेजा जाएगा. आंकड़ों को अगर बात की जाए तो सोमवार की सुबह 10 तक करीब 550 बसों से 17000 प्रवासियों को भेज दिया गया है.