कैमूर: जिले से होकर गुजरने वाले दिल्ली-कोलकाता के बीच एनएच 2 पर आवागमन पूरी तरह से ठप है. यूपी-बिहार बॉर्डर पर यूपी के चंदौली जिला अंतर्गत कर्मनाशा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से एनएच 2 पर परिचालन को पूरी तरह से रोक दिया गया है. जिसके चलते यूपी-बिहार के तीन टोल प्लाजा को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. ऐसे में एनएचएआई को प्रतिदिन लाखों का नुकसान हो रहा है.
वहीं, दूसरी तरफ पुल के दोनों तरफ डायवर्जन का काम शुरू कर दिया गया है. एनएच 2 पर बना यह पुल पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड और बिहार को सीधे राजधानी दिल्ली से जोड़ता है. बता दें कि बिहार और यूपी के सासाराम, मोहनिया और वाराणसी के टोल प्लाजा को अगले आदेश तक बंद किया गया है.
एनएचएआई को हो रहा नुकसान
मोहनिया टोल प्लाजा के असिस्टेंट मैनेजर सुजीत कुमार वर्मा नें बताया कि कर्मनाशा नदी पर पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण टोल को बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि 10 दिनों के अंदर डायवर्सन तैयार कर आवागमन को चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां वैकल्पिक रास्ते से रवाना हो रही हैं. लेकिन कई गाड़ियां एनएच 2 पर ही खड़ी है. जबतक आवागमन शुरू नहीं होता है तब तक टोल प्लाजा बंद रहेगा. उन्होंने बताया कि मोहनिया टोल से प्रतिदिन लगभग 14 हजार गाड़ियां गुजरती है. ऐसे में एनएचएआई को काफी नुकसान हो रहा है.
सरकार को लाखों का नुकसान
एनएच 2 स्थित यूपी-बिहार के 3 टोल प्लाजा को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. बिहार के सासाराम और मोहनिया टोल को बंद किया गया है. तो दूसरी तरफ यूपी के वाराणसी टोल को बंद रखा गया है. तीनों टोल से एनएचएआई को प्रतिदिन 50-60 लाख रुपये की कमाई होती थी. तीनों टोल बंद होने की वजह से सरकार को करोड़ो का नुकसान हो रहा है. बता दें की शनिवार सुबह से ही एनएच 2 पर आवागमन ठप है.