कैमूर (भभुआ) : सोनहन थाना क्षेत्र हेरि गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए. घायलों में एक को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायल की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के बाघी गांव निवासी भगवान बिंद के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि बाघी गांव निवासी हरि बिंद के पुत्र भगवान बिंद दो अन्य लोगों के साथ बाइक से दवा लाने बाजार जा रहा था. तभी अचानक सड़क पर एक भैंस आ गई. जिसकी वजह से बाइक अनियंत्रित होकर भैंस से टकरा गई. जिसमें तीनों बाइक सवार लोग घायल हो गए. घायलों में भगवान बिंद की हालात गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- भभुआ: ठगी करनेवाले एनजीओ की दो महिलाओं को घसीटते हुए औरतें पहुंची एसपी के ऑफिस
घटना के बाद आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां मामूली रूप से जख्मी दो लोगों का इलाज किया जा रहा है. एक घायल को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर कर दिया गया.