कैमूरः बिहार के कैमूर जिले में दुर्गावती पुलिस (Durgavati Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर कुल्हड़िया मोड़ के पास एक जायलो कार से गांजा और हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार (Tree People Arrested) किया है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. साथ ही 3 मोबाइल, 3 किलो 80 ग्राम गांजा और चार चक्का भी जब्त किया है.
ये भी पढ़ेंः ट्रक में तहखाना बनाकर हो रही थी अवैध हथियार की तस्करी, 1000 लीटर शराब भी बरामद
दरअसल, कुलहड़िया मोड़ के पास एनएच दो पर छः अपराधी मिलकर हथियार के साथ एक कार से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में एनएच दो पर एक कार में बैठे भानपुर गांव निवासी नंदलाल यादव उर्फ दारा यादव, सरैया गांव निवासी गुंजन यादव एवं रंजन यादव को पकड़ा गया. वहीं, मौके से बबलू मल्लाह, पंकज बैठा और टिंकल यादव उर्फ सतीश यादव फरार हो गए.
पकड़े गए अपराधियों में नंदलाल यादव उर्फ दारा यादव ग्राम भानपुर गुंजन यादव ग्राम सरैया एवं रंजन यादव ग्राम सरैया सब दुर्गावती थाना क्षेत्र के ही है. इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, आठ जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, तीन किलो अस्सी ग्राम गांजा और एक महिंद्रा की जाइलो कार को जब्त किया गया.
ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट का टीम लीडर ही निकला मास्टर माइंड.. पुलिस ने 16 लाख की लूट का किया खुलासा.. रकम बरामद
इस संबंध में मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि कुलहड़िया मोड़ के समीप एक जायलो कार से कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सूचना मिलते ही दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो पुलिस की गाड़ी देख तीन अपराधी मौके से फरार हो गए. जबकि तीन अपराधी को पकड़ लिया गया. पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पकड़े गए तीनों अपराधियों को भभुआ न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.