कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम व भगंदा में रात के वक्त गांव के ही कुछ लोगों ने एक महिला के घर मारपीट कर छिनतई की. उसके घर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर वे लोग घुसे. घुसते ही महिला के पति को जबरन एक कमरे में बंद कर महिला के साथ मारपीट की. गले में पहने हुए चेन एवं घर में रखे 5000 रुपए लेकर भाग गए. उक्त मामले में पीड़ित महिला ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत की है.
पति को कमरे में किया बंद
दिए आवेदन में ग्राम भगंदा की निवासी देवंती देवी पति विनोद राम ने बताया कि रात के वक्त कुछ लोग आए. इनमें अनिल राम, मुन्ना राम, जवाहर राम सभी ग्राम भगंदा थाना चैनपुर के थे. दरवाजा तोड़ते हुए सभी घर में प्रवेश कर गए. पति जब विरोध करने लगे तो उनको एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद देवंती देवी के साथ मारपीट करने लगे.
5000 नकद भी ले गए
सभी लोगों ने घर में रखे 5000 रुपए नगद एवं गले में पहना सोने का चेन जबरन छीन लिया. साथ ही थाने पर जाकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी लोगों ने दी. उक्त मामले में प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है. मामले के बारे में चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि दिए गए आवेदन पर मामले की जांच करवाई जा रही है.