कैमूरः जिले के कुदरा प्रखंड स्तिथ गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं का नाम रजिस्टर में नहीं है. जिससे 7वीं में पढ़ने वाली इन छात्राओं को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर बच्चियों की शिक्षा में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया जा रहा है.
प्रधानाध्यापक मांग रहे हैं टीसी
दरअसल, ये छात्राएं इस साल प्रखंड के ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से छठी कक्षा पास की है. इसके बाद जब ये गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए गई, तो वहां के प्रधानाध्यापक ने इनसे टीसी की मांग की. जो इन्हें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से नहीं मिली थी. जब छात्राओं ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से टीसी की मांग की, तो कहा गया कि इस विद्यालन से टीसी निर्गत नहीं की जाती है. उधर गांधी बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिना टीसी के नामांकन नहीं करने पर अड़े हुए हैं. लगभग 32 छात्राएं अप्रैल महीने से ही बिना नामांकन के विद्यालय जा रही है.
होगी कार्रवाई- डीपीओ
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन अनवरी खातून ने बताया कि इस विद्यालय में टीसी देने का प्रावधान नहीं है. इस संबंध में मैं खुद वहां के प्रधानाध्यापक को पत्र लिए चुकी हूं, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी को दे दी गई है. वहीं, सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ यदुवंश राम ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर इस समस्या का निदान निकाल लिया जाएगा और विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.