ETV Bharat / state

हरसू ब्रह्म धाम परिसर में मंदिर निर्माण कार्य पर लगी रोक, न्यायालय के फैसले का इंतजार - harsu brahma dham temple

हरसू ब्रह्म धाम मंदिर परिसर में वादग्रस्त भूमि पर हो रहो मंदिर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. पुलिस ने कहा है कि जब तक न्यायालय का कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिलता तब तक उक्त भूमि पर निर्माण नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर फिर भी कोई निर्माण कार्य करता है तो उक्त लोगों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

kaimur
kaimur
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 8:25 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के बाजार में स्थित हरसू ब्रह्म धाम मंदिर परिसर में वादग्रस्त भूमि पर किए जा रहे निर्माण कार्य को रोक दिया गया है. मंदिर के एक पुजारी के द्वारा यहां कार्य कराया जा रहा था. जिसके बाद मंदिर के ही सचिव ने चैनपुर थाने में इसके खिलाफ आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी.

इस आवेदन में सचिव कैलाश पति त्रिपाठी ने बताया है कि वादग्रस्त भूमि पर कमलेश तिवारी के द्वारा निर्माण किया जा रहा है. जबकि उक्त भूमि पर समिति की ओर से मुकदमा चल रहा है. जिसका वाद संख्या 674/15 है. इसमें न्यायालय के तरफ से निर्देश है कि जब तक इस मामले में कोई स्पष्ट आदेश ना दिया जाए, तब तक उक्त भूमि पर किसी तरह का कोई निर्माण किसी भी पक्ष के द्वारा नहीं किया जा सकता है.

kaimur
पुलिस ने निर्माण कार्य रोका

निर्माण कार्य पर लगी रोक
इस मामले में चैनपुर थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया गया कि दिए गए आवेदन के आधार पर तत्काल मौके पर एएसआई अबू रूमान को भेजा गया और किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. जब तक न्यायालय का कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिलता तब तक उक्त भूमि पर निर्माण नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर फिर भी कोई निर्माण कार्य करता है तो उक्त लोगों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

न्यायालय के आदेश का इंतजार
वहीं, इस संबंध में चैनपुर सीओ सह हरसू ब्रह्म धाम समिति के अध्यक्ष पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सचिव ने फोन कर मामले की जानकारी दी थी. इसके बाद थाने को सूचित कर मौके पर प्रशासन को भेजकर काम को रुकवाया गया है. जब तक न्यायालय का कोई स्पष्ट निर्देश नहीं आता तब तक उस परिसर में किसी भी तरह का कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है.

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के बाजार में स्थित हरसू ब्रह्म धाम मंदिर परिसर में वादग्रस्त भूमि पर किए जा रहे निर्माण कार्य को रोक दिया गया है. मंदिर के एक पुजारी के द्वारा यहां कार्य कराया जा रहा था. जिसके बाद मंदिर के ही सचिव ने चैनपुर थाने में इसके खिलाफ आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी.

इस आवेदन में सचिव कैलाश पति त्रिपाठी ने बताया है कि वादग्रस्त भूमि पर कमलेश तिवारी के द्वारा निर्माण किया जा रहा है. जबकि उक्त भूमि पर समिति की ओर से मुकदमा चल रहा है. जिसका वाद संख्या 674/15 है. इसमें न्यायालय के तरफ से निर्देश है कि जब तक इस मामले में कोई स्पष्ट आदेश ना दिया जाए, तब तक उक्त भूमि पर किसी तरह का कोई निर्माण किसी भी पक्ष के द्वारा नहीं किया जा सकता है.

kaimur
पुलिस ने निर्माण कार्य रोका

निर्माण कार्य पर लगी रोक
इस मामले में चैनपुर थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया गया कि दिए गए आवेदन के आधार पर तत्काल मौके पर एएसआई अबू रूमान को भेजा गया और किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. जब तक न्यायालय का कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिलता तब तक उक्त भूमि पर निर्माण नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर फिर भी कोई निर्माण कार्य करता है तो उक्त लोगों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

न्यायालय के आदेश का इंतजार
वहीं, इस संबंध में चैनपुर सीओ सह हरसू ब्रह्म धाम समिति के अध्यक्ष पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सचिव ने फोन कर मामले की जानकारी दी थी. इसके बाद थाने को सूचित कर मौके पर प्रशासन को भेजकर काम को रुकवाया गया है. जब तक न्यायालय का कोई स्पष्ट निर्देश नहीं आता तब तक उस परिसर में किसी भी तरह का कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.