कैमूरः भभुआ में बिहार सरकार के फोर्स रिटायरमेंट आदेश के विरोध में शिक्षक संघ ने आदेश की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया. दरअसल नीतीश सरकार ने एक पत्र के जरिए आदेश दिया था कि वैसे अफसर या कर्मचारी जो 50 की उम्र पार कर गए हों और काम के लायक नहीं हैं. उन्हें फोर्स रिटायरमेंट दे दी जाए.
काले कानून के बराबर है फोर्स रिटायमेंट
बिहार सरकार के इस आदेश के खिलाफ बुधवार को कैमूर में शिक्षक संघ ने फोर्स रिटायरमेंट आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध किया. शिक्षकों का साफ कहना है कि बिहार सरकार का यह आदेश काले कानून के बराबर है. जिसका शिक्षक संघ निंदा करता है. यदि सरकार इस आदेश को वापस नहीं लिया तो शिक्षक संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा.
साथ ही उन्होंने कहा राज्य सरकार से वेतन भुगतान के लिए राशि आवंटित हुए 10 दिन हो गया, लेकिन शिक्षा विभाग के पदाधिकारीयों के द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. ऐसी घोर लापरवाही का शिक्षक संघ कड़ी निंदा करता है. हम लोगों ने कई बार वेतन भुगतान के लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से कहा पर पदाधिकारी कान में तेल डालकर बैठे हैं.