कैमूर: मोहनियां एडिशनल एसडीएम प्रशिक्षु सुजीत कुमार पर कर्मनाशा बॉर्डर पर तैनात शिक्षकों ने पिटाई और गाली-गलौज का आरोप लगाया है. इसको लेकर शिक्षकों ने जिला अधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी को ज्ञापन सौंपा है.
डीएम से कार्रवाई की मांग
दूसरी तरफ अधिकारी के दुर्वयवहार को लेकर कैमूर शिक्षक संघ के अध्यक्ष बद्री प्रसाद ने अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि विभाग और डीएम कार्रवाई नहीं करेंगे तो कोरोना में ड्यूटी पर लगे पांच सौ शिक्षक वापस लौट जाएंगे.
शिक्षकों की पिटाई
वहीं, पीड़ित शिक्षक गौतम कुमार और सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कर्मनाशा बॉर्डर पर रात में ड्यूटी कर रहे थे. बीच रात में जब प्रवासियों का आगमन नहीं हो रहा था तो आराम करने लगे. उसी समय एडिशनल एसडीएम मोहनियां सुजीत कुमार आकर बिना पूछे लाठी से पिटाई करने लगे और गाली-गलौज करते हुए सस्पेंड करने की धमकी दी. इस दुर्व्यवहार से हम बेहद आहत हैं और हमारे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है.