कैमूर: जिले में अपराधियों ने एक शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख जमकर प्रदर्शन किया. मामले में पुलिस ने लोगों को समझा बूझा कर शांत कराया.
अब तक हो चुकी हैं 9 हत्याएं
आक्रोशित ग्रामीणों के अनुसार 2003 से अब तक दो पक्षों में विवाद के कारण 9 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं. मगर पुलिस प्रशासन के तरफ से अब तक किसी भी प्रकार का कदम नहीं उठाया गया है.
मुआवजे की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता कदम उठाए. जिससे वो खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. साथ ही शिक्षक के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिया जाए.