ETV Bharat / state

कैमूरः बिहार पृथ्वी दिवस तक 21 लाख 65 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य- DM

डीएम ने कहा कि मनरेगा के तहत वृक्षारोपण का लक्ष्य समय से पहले ही पूरा कर लिया गया था. जिसके बाद सरकार ने विभाग की तारीफ करते हुए 1 लाख अधिक पौधे लगाने का अतिरिक्त लक्ष्य दिया है.

कैमूर
कैमूर
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 8:45 PM IST

कैमूरः जल जीवन हरियाली मिशन के तहत डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आगामी 9 अगस्त तक जिले में 21 लाख 65 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाएगा. वन विभाग की ओर से 14 लाख 22 हजार 650, मनरेगा के तहत 3 लाख 65 हजार और जीविका दीदियों 1 लाख 15 हजार 416 पौधे लगा चुकी हैं. डीएम ने कहा कि शेष पौधे बिहार पृथ्वी दिवस तक लगा लिए जाएंगे.

राज्य सरकार ने 9 अगस्त तक 38 जिलों में 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. जिसका करीब 10 प्रतिशत पौधरोपण सिर्फ कैमूर में किया जा रहा है.

डीएम ने बताया कि मनरेगा के तहत पौधरोपण में समय से पूर्व लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. जिसको देखते हुए सरकार ने विभाग की तारीफ करते हुए 1 लाख अधिक पौधे लगाने का अतिरिक्त लक्ष्य दिया है. जिसे 9 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा.

कैमूर का वन क्षेत्र 33 प्रतिशत है. जिस तरफ मिशन हरित कैमूर के तहत प्रशासन की ओर से लगातार पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है. आनेवाले समय में वन क्षेत्र के घनत्व में इजाफा होगा.

सभी प्रखंडों में होंगे पौधरोपण
डीएम ने बताया कि बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिले के सभी 11 प्रखंडों के सभी पंचायत में पौधरोपण किया जाएगा. अन्य 19 विभागों की ओर सेा भी इस साल करीब 2 लाख पौधे लगाए जाएंगे.

उन्होंने कैमुरवासियों से अपील किया है जिस तरफ प्रशासन लाखों की संख्या में पौधरोपण कर हरित कैमूर के लिए प्रतिबंध है. उसी प्रकार लोग पौधे को बचाकर न सिर्फ प्रशासन की मदद करे, बल्कि हरित कैमूर में अपना योगदान दे.

पेश है रिपोर्ट

जिले का बढ़ा वाटर लेवल
डीएम ने बताया कि इस साल पूरे बिहार में सबसे अधिक वाटर लेवल (10 फीट 4 इन्च) कैमूर का बढ़ा है. जो प्रशासन और आम लोगों की मेहनत का नतीजा है. पौधरोपण में कैमूर ने पूर्व से इतिहास रचा है और इस साल में लक्ष्य से अधिक पौधरोपण कर हरित कैमूर की तरफ एक कदम और आगे बढ़ेंगे.

कैमूरः जल जीवन हरियाली मिशन के तहत डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आगामी 9 अगस्त तक जिले में 21 लाख 65 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाएगा. वन विभाग की ओर से 14 लाख 22 हजार 650, मनरेगा के तहत 3 लाख 65 हजार और जीविका दीदियों 1 लाख 15 हजार 416 पौधे लगा चुकी हैं. डीएम ने कहा कि शेष पौधे बिहार पृथ्वी दिवस तक लगा लिए जाएंगे.

राज्य सरकार ने 9 अगस्त तक 38 जिलों में 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. जिसका करीब 10 प्रतिशत पौधरोपण सिर्फ कैमूर में किया जा रहा है.

डीएम ने बताया कि मनरेगा के तहत पौधरोपण में समय से पूर्व लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. जिसको देखते हुए सरकार ने विभाग की तारीफ करते हुए 1 लाख अधिक पौधे लगाने का अतिरिक्त लक्ष्य दिया है. जिसे 9 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा.

कैमूर का वन क्षेत्र 33 प्रतिशत है. जिस तरफ मिशन हरित कैमूर के तहत प्रशासन की ओर से लगातार पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है. आनेवाले समय में वन क्षेत्र के घनत्व में इजाफा होगा.

सभी प्रखंडों में होंगे पौधरोपण
डीएम ने बताया कि बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिले के सभी 11 प्रखंडों के सभी पंचायत में पौधरोपण किया जाएगा. अन्य 19 विभागों की ओर सेा भी इस साल करीब 2 लाख पौधे लगाए जाएंगे.

उन्होंने कैमुरवासियों से अपील किया है जिस तरफ प्रशासन लाखों की संख्या में पौधरोपण कर हरित कैमूर के लिए प्रतिबंध है. उसी प्रकार लोग पौधे को बचाकर न सिर्फ प्रशासन की मदद करे, बल्कि हरित कैमूर में अपना योगदान दे.

पेश है रिपोर्ट

जिले का बढ़ा वाटर लेवल
डीएम ने बताया कि इस साल पूरे बिहार में सबसे अधिक वाटर लेवल (10 फीट 4 इन्च) कैमूर का बढ़ा है. जो प्रशासन और आम लोगों की मेहनत का नतीजा है. पौधरोपण में कैमूर ने पूर्व से इतिहास रचा है और इस साल में लक्ष्य से अधिक पौधरोपण कर हरित कैमूर की तरफ एक कदम और आगे बढ़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.