कैमूर (भभुआ): लोक आस्था के महापर्व छठ ( Chhath Puja 2021 ) के अवसर पर गुरुवार को तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. यह प्रतियोगिता वार्ड नं-25 पूरब पोखरा में शोषित समाज जन कल्याण समिति के तत्वावधान में हुई. इसमें 100, 200 और 400 मीटर हाथ-पैर बांधकर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन ( Swimming Competition Organized ) किया गया. इसमें बिहार और यूपी के तैराकों ने हिस्सा लिया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- आजादी को 'भीख' बताने पर मांझी ने लताड़ा, कहा- 'लानत है कंगना पर... अविलंब पद्म श्री वापस लेना चाहिए'
100 मीटर में भभुआ के रहने वाले तारिक खान फर्स्ट, 200 मीटर में भभुआ के रहने वाले गोरख यादव फर्स्ट, सन्नी पासवान द्वितीय और वाराणसी के रहने वाले सागर साहनी को सम्मानित किया गया. वहीं, चार सौ मीटर की तैराकी में चकिया के रहने वाले किसान कुमार प्रथम, बबलू साहनी द्वितीय और भभुआ के रहने वाले मांझी पासवान तृतीय स्थान पर रहे.
वहीं, इस प्रतियोगिता का संचालनकर्ता पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता को 1985 से स्वर्गीय गोपाल प्रसाद जायसवाल के द्वारा किया जा रहा है. जो उदयान छठ के दिन मनाया जाता है. जिसमें दूर-दूर से और दूसरे जिला के लोग भी भाग लेने आते हैं. इस प्रतियोगिता में जो जीतता है, उसको समिति के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है.
ये भी पढ़ें- RTI से खुलासा: MLC बन गए, लेकिन पूर्व MP का पेंशन अब भी ले रहे हैं NDA के चारों नेता