कैमूर: बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में पीएनबी बैंक (PNB Bank) में एक कर्मचारी का शव लटका हुआ पाया गया. शव मिलने के बाद अन्य कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद इसकी सूचना उत्तर प्रदेश के चंदौली थाना की पुलिस (Chandauli Police) को दी गई. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: पहले बेरहमी से किया कत्ल, आंखे भी निकाली, फिर बोरा में भरकर शव को फेंका
मृत कर्मचारी की पहचान चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदा करवंदिया निवासी संदीप राम (28 वर्षीय) के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संदीप कुमार मंगलवार की सुबह पीएनबी बैंक में साफ-सफाई के लिए 9 बजे के करीब गया था. जहां जाने के बाद चतुर्थवर्गीय कर्मचारी कन्हैया प्रसाद से बैंक की चाभी लेकर साफ-सफाई करने के लिए अंदर चला गया. वहीं, अंदर जाने के बाद काफी देर तक जब वह बाहर नहीं लौटा, तो लोग चिंतित हो गए.
ये भी पढ़ें: मधेपुरा: बंद बोरे में मिला एक महिला और दो बच्ची का शव, देखने उमड़ पड़ी भीड़
बैंक में कुछ देर बाद अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए. कर्मचारियों ने दरवाजा बंद देख किसी अनहोनी होने की आशंका जताई. जिसके बाद इसकी सूचना बैंक के मकान मालिक को दी गई. मकान मालिक ने बैंक के पिछले हिस्से से दरवाजा खोलते हुए स्टोर रूम में प्रवेश किया. जहां स्टोर रूम में संदीप के शव को फंदे में लटका हुआ पाया गया.
इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर पीएनबी शाखा के प्रबंधक अविनाश रंजन ने बताया कि संदीप बैंक में हमेशा समय से आकर अपने कार्य को निपटाता था. संदीप बैंक में वर्ष 2012 से संविदा पर सफाई कर्मी के रूप में कार्य कर रहा था. बताया जा रहा है कि संदीप का विवाह चार महीने पहले ही चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लखमनपुर में भगवानी देवी के साथ हुई थी.
घटना के संबंध में स्थानीय चौकीदार और उस गांव के कुछ लोगों ने बताया कि मृतक संदीप कुमार की घर से निकलसे से पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद बैंक गया था. तनाव की स्थिति में आकर उसके आत्महत्या कर ली. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के माध्यम से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.
'पीएनबी बैंक उत्तर प्रदेश की सीमा पर है. मृतक चांद थाना क्षेत्र के चंदा करवंदिया का निवासी है. घटना उत्तर प्रदेश की सीमा पर हुई है. जिस वजह से उत्तर प्रदेश की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.' -संजय कुमार, थानाध्यक्ष, चांद