कैमूर: जिले में भाजपा ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. आगामी विधानसभा को देखते हुए डिप्टी सीएम सुशील मोदी के वर्चुअल जनसंवाद में भभुआ विधायक रिंकी रानी पांडेय ने कार्यकर्ताओं के साथ हिस्सा लिया.
चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक
वर्चुअल जनसंवाद के माध्यम से मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विधायक और कार्यकर्ताओं से कई बिंदुओ पर बात की. सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और बूथ लेवल तक जनता को भाजपा के कार्य को लेकर जागरूक करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया.
बूथ स्तर पर काम शुरू
चुनाव को देखते हुए भाजपा ने कैमूर में बिगुल बजा दिया है. बता दें कैमूर के चार विधानसभा सीट में भाजपा के विधायक हैं. जिले में भाजपा ने अपनी पकड़ को बनाये रखने के लिए बूथ स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है.