ETV Bharat / state

छठ पूजा पर महंगाई का असर: कैमूर में सूप 100 तो दउरा 200 रुपये में बिक रहा

कैमूर में छठ पूजा (Chhath Puja in Kaimur) का बाजार तैयार हो गया है. सूप और दउरा बाजार में मिलने लगे है, लेकिन इनके भाव भी चढ़ गए हैं. कैमूर में सूप 100 तो दउरा 200 रुपये में बिक रहा है. इस बार महंगाई का असर पूजन सामग्रियों की कीमतों पर भी दिख रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

छठ पर्व
छठ पर्व
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 7:20 PM IST

कैमूर (भभुआ) : लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हो गया. कैमूर में सूप और दउरा की बड़ी संख्या में दुकानें सज (Market Ready for Chhath Puja in Kaimur) गई हैं. इस बार महंगाई का असर पूजन सामग्रियों की कीमतों पर भी दिख रहा है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार दउरा और सूप की कीमतें बढ़ गई हैं. कैमूर में सूप 100 तो दउरा 200 रुपये में बिक रहा है. जिले के कोने-कोने से लोग छठ पूजा के सामान की खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : छठ पूजा पर महंगाई का असर: बांस की सूपली और दउरा की जगह पीतल के सामान खरीद रहे हैं लोग


महंगाई से छठ व्रती हैं परेशान : छठ व्रतियों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार हर चीज का दाम बढ़ गया है. महंगाई बढ़ने से कहीं ना कहीं हम लोग परेशान हैं क्योंकि पिछले साल जो सूप-डलिया और दाउरा 50 से 60 रुपए का मिलता था, लेकिन इस बार महंगाई इतना बढ़ गई है कि दुकानदार 100 रुपये सूप की मांग रहा है जो कि बड़ी समस्या है. दुकानदार 200 रुपये में दउरा बेच रहे हैं.



"अगले साल की अपेक्षा इस साल अच्छी बिक्री हो रही है. अगले साल कोरोना काल की वजह से लोग खरीदारी नहीं कर रहे थे, लेकिन इस साल अच्छी खरीदारी हो रही है. दाउरा सूप के साथ साथ फल और फूल सहित अन्य सामग्री को भी दुकानदार स्टाल लगाकर बेच रहे हैं. " -सोनू कुमार, दुकानदार

"महंगाई बढ़ने से कहीं ना कहीं हम लोग परेशान हैं. पिछले साल जो सूप-डलिया और दाउरा 50 से 60 रुपए का मिलता था, लेकिन इस बार महंगाई इतनी बढ़ गई है कि दुकानदार 100 रुपये सूप की मांग रहा है जो कि बड़ी समस्या है. दुकानदार 200 रुपये में दउरा बेच रहे हैं. " -शकुंतला देवी,छठ व्रती

ये भी पढ़ें : महंगाई में गरीबों को छठ पूजा में मदद करने आगे सामाजिक संस्थान, व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण


कैमूर (भभुआ) : लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हो गया. कैमूर में सूप और दउरा की बड़ी संख्या में दुकानें सज (Market Ready for Chhath Puja in Kaimur) गई हैं. इस बार महंगाई का असर पूजन सामग्रियों की कीमतों पर भी दिख रहा है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार दउरा और सूप की कीमतें बढ़ गई हैं. कैमूर में सूप 100 तो दउरा 200 रुपये में बिक रहा है. जिले के कोने-कोने से लोग छठ पूजा के सामान की खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : छठ पूजा पर महंगाई का असर: बांस की सूपली और दउरा की जगह पीतल के सामान खरीद रहे हैं लोग


महंगाई से छठ व्रती हैं परेशान : छठ व्रतियों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार हर चीज का दाम बढ़ गया है. महंगाई बढ़ने से कहीं ना कहीं हम लोग परेशान हैं क्योंकि पिछले साल जो सूप-डलिया और दाउरा 50 से 60 रुपए का मिलता था, लेकिन इस बार महंगाई इतना बढ़ गई है कि दुकानदार 100 रुपये सूप की मांग रहा है जो कि बड़ी समस्या है. दुकानदार 200 रुपये में दउरा बेच रहे हैं.



"अगले साल की अपेक्षा इस साल अच्छी बिक्री हो रही है. अगले साल कोरोना काल की वजह से लोग खरीदारी नहीं कर रहे थे, लेकिन इस साल अच्छी खरीदारी हो रही है. दाउरा सूप के साथ साथ फल और फूल सहित अन्य सामग्री को भी दुकानदार स्टाल लगाकर बेच रहे हैं. " -सोनू कुमार, दुकानदार

"महंगाई बढ़ने से कहीं ना कहीं हम लोग परेशान हैं. पिछले साल जो सूप-डलिया और दाउरा 50 से 60 रुपए का मिलता था, लेकिन इस बार महंगाई इतनी बढ़ गई है कि दुकानदार 100 रुपये सूप की मांग रहा है जो कि बड़ी समस्या है. दुकानदार 200 रुपये में दउरा बेच रहे हैं. " -शकुंतला देवी,छठ व्रती

ये भी पढ़ें : महंगाई में गरीबों को छठ पूजा में मदद करने आगे सामाजिक संस्थान, व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.