कैमूर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा का सोमवार को पहला दिन था. जिसमें परीक्षा देने आई छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसे इलाज के लिए स्कूल प्रशासन ने भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल छात्रा की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान बिगड़ी तबीयत
छात्रा सोनहन थानाक्षेत्र अंतर्गत बहुवन गांव के अरुण कुमार की बेटी नीलम कुमार बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि छात्रा भभुआ के टाउन हाई स्कूल में प्रथम पाली में परीक्षा दे रही थी. तभी अचानक क्लास रूम में ही वह बेहोश हो गई. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में सेंटर पर एम्बुलेंस बुलाकर छात्रा को अस्पताल भेजवाया. साथ ही परिवार वालों को सूचना दी.
न्यूरो साइकेट्री की दी जा रही दवा
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. विनोद ने बताया कि छात्रा की तबीयत परीक्षा के दौरान अचानक खराब हो गई. लेकिन इलाज के बाद हालत सामान्य है. साथ ही बताया कि छात्रा के घर वालों ने उसका मेडिकल रिपोर्ट दिखाया है. छात्रा को पहले न्यूरो साइकेट्री की दवा दी जा रही है.