कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिला के मोहनिया के दड़वा गांव में आकाशीय बिजली गिरने के बाद जमीन से धुंआ निकलने लगा. जिसके बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने घटना की जानकारी दमकल टीम को दी. सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मोहनिया के दड़वा गांव में एक मकान के पास हादसा हुआ है. ये घटना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आकाशीय बिजली गिरने के बाद कैसे जमीन धंस गई.
ये भी पढ़ें- शिव मंदिर के गुम्बद पर गिरी आकाशीय बिजली, उठने लगा धुआं.. लोग बोले- हे भगवान ! देखें VIDEO
वज्रपात के बाद जमीन से निकलने लगा धुंआ: बताया जाता है कि तेज गर्जन के बाद आकाशीय बिजिली एक मकान के पास गिर गई. जिसके बाद वहां से धुंआ निकलने लगा. जिसके बाद लोगों में हलचल मच गई. तुरंत दमकल गाड़ी को बुलाया गया. लेकिन दमकल कर्मी आग बुझाने के लिए जैसे ही पानी डालना शुरू किया उसके साथ ही आग भड़कने लगी और चिंगारी निकलने लगी. करीब आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया.
"सुबह आकाशीय बिजली गिरने के बाद जमीन में फंस गई. जिसके बाद धुंआ निकलने लगी तो दमकल गाड़ी और पुलिस को सूचना दिया गया. जिसके बाद दमकल गाड़ी पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया."- ग्रामीण दुर्गेश कुमार, ग्रामीण
दमकल कर्मी ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि आग लगी है. जब घटनास्थल पर पहुंचे तो जमीन से धुआं निकल रहा था. जब आग बुझाने लगे तो आग और तेज होने लगी और चिंगारी निकलने लगी. आधे घण्टे बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया. आग आकाशीय बिजली से लगी या कैसे लगी. इसके संबंध में कुछ कहा नहीं जा सकता है.