कैमूर: सासाराम संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत रविवार को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शांतिपूर्ण और समयानुसार मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी मतदान कर्मियों को ब्रीफ कर दिया है. वहीं, मतदान कर्मियों को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद की देखरेख में ईवीएम और वीवीपैट बांट दिये गये हैं.
सभी मतदान कर्मी ईवीएम और वीवीपैट लेकर अपने-अपने पोलिंग बूथ पर रवाना हो चुके हैं. 12 बजे तक 80 प्रतिशत मतदान कर्मी पोलिंग बूथों पर मशीनों को लेकर पहुंच गए थे. कड़ी सुरक्षा के बीच मशीनों को पोलिंग बूथों पर पहुंचाया गया है.
13 उम्मीदवारों के लिए वोटिंग
सासाराम लोकसभा सीट से कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों की किस्मत इस क्षेत्र के लगभग 17 लाख 83 हजार मतदाता ईवीएम में तय कैद करेंगे. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि चुनाव में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं. वहीं, एसपी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से केंद्रीय बल की 17 कंपनियों को लगाया गया है.
7 मिनट में होगा समाधान
एसपी ने बताया कि जिला पुलिस के लगभग 4300 जवान और पदाधिकारी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि यदि किसी बूथ पर किसी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है, तो पुलिस पदाधिकारी 7 मिनट के अंदर पहुंच जाएंगे.